दुकान के नाम पर 7 लाख की ठगी: समदड़िया कॉम्प्लेक्स की फर्जी ​रजिस्ट्री दिखाकर दुकान बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

दुकान के नाम पर 7 लाख की ठगी: समदड़िया कॉम्प्लेक्स की फर्जी ​रजिस्ट्री दिखाकर दुकान बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा शहर का समदड़िया कॉम्प्लेक्स

रीवा शहर के समदड़िया कॉम्प्लेक्स की फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर 7 लाख की ठगी करने वाले दो ठगों को अमहिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पीड़ित का आरोप था कि शातिर ठगों ने दूसरे जगह की रजिस्ट्री दिखाकर मुझसे सात लाख रुपए ऐंठ लिए। जब दुकान में कब्जा दिलाने की बात आई तो आना कानी करने लगे। रुपए खोने के डर से थक हारकर पुलिस के पास पहुंचा। जहां ठगी की पूरी कहानी पुलिस से बयां की। ऐसे में अमहिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को फरियादी कुशाग्र अग्रवाल पिता अनिल कुमार अग्रवाल (25) निवासी घोघर ने अमहिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने कहा ​था कि 2 व्यक्तियों में प्रकाशचंद्र निगम उर्फ शैलू पिता सुरेंद्र निगम (45) निवासी पीटीएस चौराहा एवं शाहिल पिता रशीद खान (23) निवासी बड़ी दरगाह के पीछे अमहिया ने 7 लाख रुपए ठगे है। उन्होंने सिरमौर चौराहा समदड़िया कॉम्प्लेक्स​​​​​ की दुकान नंबर 29 के फर्जी दस्तावेज दिखाकर सुरेंद्र सिंह पिता प्रकाश सिंह के नाम से तैयार कर मुझे 7 लाख रुपए में बेच दी गई है।

थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल एवं स्टाफ द्वारा तस्दीक करने पर उक्त दुकान समदड़िया काॅम्प्लेक्स में नही पाई गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर अमहिया थाने में अपराध क्रमांक 146/21 धारा 420,167,168,171,120बी 34 के तहत मामला कायम किया गया। इसके बाद देर शाम मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी घर पर है। जिसकी जानकारी एसपी राकेश कुमार सिंह को दी गई। एसपी ने टीम गठित कर थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल को आरोपियों के अंकित पते पर रवाना किया गया। जहां आरोपी प्रकाशचंद्र निगम उर्फ शैलू पिता सुरेंद्र निगम और शाहिल पिता रशीद खान को गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link