लेटलतीफी: खंती को तालाब बताया, दोषियों पर अब तक नहीं की कार्रवाई

लेटलतीफी: खंती को तालाब बताया, दोषियों पर अब तक नहीं की कार्रवाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बिहारीखेड़ा पंचायत में मनरेगा का मामला

सागर जनपद की बिहारीखेड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा से बने खेत तालाब में भ्रष्टाचार के मामले की जांच पूरी हो चुकी है। यहां खंतियों को तालाब बताकर लाखों रुपए की राशि निकाली गई है। वह भी मजदूरों को नहीं मिली। जनपद की जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई है कि यहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। इसके बाद भी मामले में अब तक जनपद और जिला पंचायत स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

उल्टा जांच रिपोर्ट को और तथ्य जुटाने के नाम पर लंबा खींचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत के दो तत्कालीन ग्राम रोजगार सहायकों यानी जीआरएस की भूमिका इस पूरी गड़बड़ी में प्रमुख रूप से सामने आई है। दोनों को ही जांच में दोषी पाया गया है। इसके साथ ही जनपद के तीन अफसरों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करने की बात भी सामने आई है।

इनके द्वारा अगर सतत मॉनिटरिंग की गई होती तो पंचायत में ऐसी स्थिति बनती ही नहीं। मामले में जनपद सीईओ एसआर मिश्रा का कहना है कि तकनीकी जानकारी निकलवाने और उसके मिलान में समय लग गया। मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट पहले ही कर ली गई थी। अब विस्तृत जांच रिपोर्ट बनकर तैयार हो गई है। इसे अब जिला पंचायत सीईओ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link