डॉक्टर अब खूब पानी पीने की सलाह सियाबाई को दे रहे हैं.
Betul.सियाबाई को एक बार नहीं बल्कि दो बार सुई चुभने का अहसास हुआ. उन्होंने घबराकर अपने बेटे को ये बात बताई और बेटे ने फौरन डॉक्टरों से कहा. अस्पताल का स्टाफ भी सकते में आ गया.
बैतूल में कोविड वैक्सिनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक परिवार ने शिकायत की है कि उनकी 70 साल की मां को वैक्सीन का डबल डोज़ लगा दिया गया. उसके बाद परिवारवाले काफी देर तक परेशान होते रहे. हालांकि लापरवाही पर डॉक्टरों ने ये दलील दी है कि निडिल हिल जाने की वजह से एक ही डोज को दो बार लगाया गया.
दो बार ठोक दिया इंजेक्शन
बैतूल के सदर इलाके में रहने वाली 70 साल की सियाबाई डोंगरे को उनका बेटा कोविड वैक्सीन की पहला डोज लगवाने के लिए वैक्सिनेशन सेंटर पहुंचा. लेकिन यहां सियाबाई को एक बार नहीं बल्कि दो बार सुई चुभने का अहसास हुआ. उन्होंने घबराकर अपने बेटे को ये बात बताई और बेटे ने फौरन डॉक्टरों से कहा. अस्पताल का स्टाफ भी सकते में आ गया और वैक्सिनेशन के बाद सियाबाई को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनकी जांच हुई और फिर उन्हें पानी अधिक पीने और आराम करने की सलाह देकर घर भेज दिया गया.
डॉक्टरों ने कहा-घबराएं नहीं
सियाबाई के बेटे ने बताया कि उनकी मां को गलती से दो बार वैक्सीन लगा दी गयी और अब उन्हें बहुत डर लग रहा है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है एक साथ डबल डोज नहीं लगाया गया बल्कि एक ही डोज को दो बार लगा दिया क्योंकि पहली बार में इंजेक्शन की नीडिल बाहर आ गई थी. परिवार वाले डर रहे हैं कि जैसा डॉक्टर बता रहे हैं अगर सब कुछ वैसा ही है तो ठीक है वरना इस तरह की लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए.