CT100
बजाज की एंट्री लेवल बाइक CT100 की कीमत में कंपनी ने 1,498 रुपये तक का इजाफा किया है जिसके बाद इसकी नई कीमत 49,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है.कंपनी ने CT 100 में नए BS6 मानक वाले 102cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.देश की सबसे सस्ती बाइक होने के साथ साथ ये 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज भी देती है.
यह भी पढ़ें: 7,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लाए TVS XL 100, कीमत इतनी की जानकर होंगे हैरानCT110
कंपनी ने इसके अलावा CT110 के दोनों वेरिएंट्स एलॉय और एलॉय एक्स की कीमतों में इजाफा किया है.इसके एलॉय वेरिएंट की कीमत में 1,696 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 53,498 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कर दिया गया है और इसके एलॉय एक्स की कीमत को 1,356 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कर दिया है.CT 110 बाइक में कंपनी ने 115.45cc की क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि अधिकतम 8.4bhp की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.118 किलोग्राम की इस बाइक में 10.5 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक भी है.
यह भी पढ़ें: Hero Destini पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स
Bajaj Platina
प्लैटिना100 के दो वैरिएंट्स ड्रम और एलॉय बाजार में मौजूद है.कंपनी ने इसके दोनों वैरिएंट्स की कीमत में 749 रुपये की बढ़ोतरी की है.जिसके बाद इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 52,915 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और एलॉय वैरिएंट्स की कीमत 54,669 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है.प्लैटिना110 ES की कीमत में 1,504 रुपये की बढ़ोतरी करके इसे अब 67,424 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कर दिया है, वहीँ इसके प्लैटिना110 H-Gear मॉडल की कीमत को बढाकर अब 63,424 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कर दिया गया है.