Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 घंटे पहले
घरो में शुरू हुई मां की आरधना
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र पर्व लॉकडाउन में ही मनाया जाएगा। मंगलवार से पर्व शुरू हो गया। मंगलवार को नववर्ष गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जा रहा है। हिन्दू समाज इसे नववर्ष के रूप में भी मना रहा है। सोशल मीडिया पर हिन्दू समाजजन ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाइयों का दौर जारी रखा है। वहीं महाराष्ट्रीयन समाज आज सुबह से गुड़ी पड़वा का पर्व घरों में ही मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई के संदेश भी दे रहे हैं। भगवान सूर्य को भी अर्घ्य दिया गया।
एक वर्ष में चार नवरात्र आती है, लेकिन चर्चा में चैत्र और शारदीय नवरात्र रहती है। यह चैत्र नवरात्र सबसे बड़ी है। इसमें पूजा-पाठ, हवन और माता आराधना का अपना महत्व होता है। सिंधी समाज चेटीचण्ड उत्सव मना रहा है। नवरात्र की एकम पर माता बिजासन, माता अन्नपूर्णा, पंढरीनाथ, कालका माता खजराना सहित अन्य माता मंदिरों पर समीप के लोग पहुंचे और देवी के दर्शन कर आराधना भी की और कोरोना समाप्त करने की गुहार भी माता से की। सबसे ज्यादा भीड़ आज सुबह नौ देवियों के स्थापित शक्तिपीठ माता बिजासन के स्थल पर दिखी।
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम ही दिखाई दी