Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुराने शहर में 60 घंटे का लॉकडाउन क्या खत्म हुआ, बाजारों में भीड़ लग गई। थोक सब्जी मंडी में तो मानो मेला लगा हो। यहां केवल आढ़तिया, व्यापारी व किसानों को सब्जी खरीदनी व बेचनी थी, लेकिन शहर के लोग भी बड़ी संख्या में सब्जी खरीदने पहुंचे।
संक्रमण ना फैले इस उद्देश्य से प्रशासन के निर्देश पर मंडी समिति ने पंधाना रोड स्थित थोक सब्जी मंडी को भी शनिवार व रविवार के लिए बंद रखा था। लेकिन सोमवार सुबह जैसे ही मंडी खुली हालात डरा देने वाले थे। यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही थी ना लोगों के चेहरों पर मास्क थे। शहर के सराफा, बांबे बाजार, घंटाघर, बुधवारा में दुकानों पर भीड़ उमड़ी। ऐसे ही चलता रहा तो जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोक पाने के सरकारी प्रयास विफल हो जाएंगे।