- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Gudi Padwa Today, Worship Of Mother Power In Homes; Only Priests Will Perform Aarti Rituals In All The Temples Of The City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कलश स्थापना के साथ घरों में होंगे पूजन और अनुष्ठान
चैत्र नवरात्र के साथ ही मंगलवार को गुड़ी पड़वा पर नवसंवत्सर 2078 की शुरुआत हो जाएगी। पंजाबी समुदाय का त्योहार बैसाखी भी इसी दिन रहेगा, पर ज्यादातर आयोजन घरों तक ही सीमित रहेंगे। इसका कारण राजधानी में लगाया गया कोरोना लॉकडाउन है, जिसके प्रोटोकॉल के चलते बिना भीड़ के ही आयोजित करना होगा। इधर, मां भवानी के मंदिरों में चैत्र नवरात्र पर पूजा-अर्चना व आरती हर दिन होगी, लेकिन श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। काली मंदिर, कर्फ्यू वाली माता मंदिर, गुदावल में कंकाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करना होंगे। मंदिर प्रबंधनों ने आम लोगों की एंट्री को कोविड-19 गाइडलाइन के चलते पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
काली मंदिर…. दूर से ही दर्शन कर श्रद्धालुओं ने की माता से प्रार्थना
महासंयोग; सूर्य का मेष राशि में प्रवेश इस वर्ष के राजा और मंत्री का पदभार मंगल को प्राप्त होगा। इसका नाम राक्षस संवत्सर है। संवत 2078 में भू-मंडल पर 4 ग्रहण होंगे। इधर, 14 अप्रैल की रात 2.31 बजे सूर्य का मेष राशि में प्रवेश होने से हरिद्वार में कुंभ महापर्व का महासंयोग बना है।
बैसाखी पर्व; पंजाबी समाज के कार्यक्रम स्थगित: पंजाबी समाज का बैसाखी पर्व भी लोग घरों पर ही मनाएंगे। अध्यक्ष संजीव सचदेवा ने बताया कि आमतौर पर तीन-चार लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं पर इस बार सभी आयोजन स्थगित कर दिए हैं।