नहीं मान रहे शहरवासी, बाजारों में उमड़ी भीड़: मुरैना शहर के बाजारों में नवरात्रि के पहले दिन भीड़ उमड़ पड़ी। खरीदारी करते समय लोगों को इस बात का अहसास ही नहीं था कि शहर कोरोना की चपेट मे है।

नहीं मान रहे शहरवासी, बाजारों में उमड़ी भीड़: मुरैना शहर के बाजारों में नवरात्रि के पहले दिन भीड़ उमड़ पड़ी। खरीदारी करते समय लोगों को इस बात का अहसास ही नहीं था कि शहर कोरोना की चपेट मे है।


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • On The First Day Of Navratri, Crowds Thronged The Markets Of Morena City. While Shopping, People Did Not Even Realize That The City Was In The Grip Of Corona.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पुलिस ने इस दिन दे दी पूरी छूट, भगवान भरोसे शहरवासी
  • महिलाएं व बच्चे बिना मास्क के घूम रहे बाजारों में
शहर के सिकरवारी बाजार में खरीददारी करती महिलाएं

शहर के सिकरवारी बाजार में खरीददारी करती महिलाएं

मुरैना। नव दुर्गे महोत्सव के पहले दिन ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ भी ऐसी कि लग ही नहीं रहा था कि कोरोना के संक्रमण का दौर चल रहा है। शहर के सिकरवारी बाजार में इतनी भीड़ थी कि लोगों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि शहर में कोरोना फैला हुआ है। ग्वालियर में जिला कलेक्टर ने 15 से 22 अपेल तक जनता कफ्यू लगाने की घोषणा कर दी है लेकिन मुरैना की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि कहीं यहा भी वह नौबत न आ जाए।
शहर में कोरोना की रफ्तार निरंतर बढ़ती जा रही है और लोग लापरवाही पर लापरवाही करते जा रहे हैं। नवदुर्गा महोत्सव के पहले दिन ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है। शहर के सिकरवारी बाजार में तो बहुत बुरा हाल था। दुकानों पर लोग भीड़ लगाकर खड़े थे और खरीदारी कर रहे थे।
मास्क भी नहीं लगा रहे मुंह पर
आसपास के गांवों से आने वाले लोगों का यह हाल है कि वह बाजार में खरीदारी करते वक्त मुंह पर मास्क भी लगाना जरूरी नहीं समझते हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है। बाजार में महिलाएं झुंड बनाकर खड़ी हो जाती हैं और खरीदारी करती हैं।
हर दुकान पर भीड़, रास्ता किया जाम
शहर के रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य बाजार का रास्ता पूरी तरह से जाम था। लोगों को निकलने के लिए भी जगह नहीं थी। पूरी सड़क पर ठेले एवं जमीन पर लोगों ने सामान बेचना शुरू कर दिया है।
बाजार से नदारद पुलिस
आम दिनों में पुलिस बाजारों में घूमती नजर आती है वहीं मंगलवार को बाजारों से नदारद रही। इसके पीछे मुख्य कारण नवदुर्गा महोत्सव की खरीदारी के लिए छूट देना बताया जा रहा है।
दोपहिया वाहनों से पटी सड़कें
खरीदारी का आलम यह था कि बाजारों में आने वाले लोगों के वाहनों से पूरी सड़कें पटी हुई थी। वहीं चार पहिया वाहन भी लोगों ने बीच रोड पर लगा दिए थे।

स्टेशन रोड पूरी तरह व्यस्त
शहर के बेरियर चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक पूरा रोड दिनभर व्यस्त रहा। व्यस्तता के बीच में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
चाट पकौड़ों की दुकानों पर लगी रही भीड़
कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोगों ने चाट से दूरी बना ली थी लेकिन इस बार लोग इसका मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। मंगलवार को शहर की समोसा कचोरी की दुकानों एवं चाट पकोड़ो की दुकानों पर भी भीड़ रही।
खुल कर खरीदारी की लोगों ने
इन लोगों ने बाजारों में खुलकर खरीदारी की। बाजारों की स्थिति को देखकर बिल्कुल नहीं लगता था कि लोगों में कोरोना के प्रति थोड़ा भी भय है।

खबरें और भी हैं…



Source link