ब्लैक स्पॉट पर फिर हादसा: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचला, 1 की मौत; इसी स्पॉट पर 20 दिन पहले गई थी 13 लोगों की जान

ब्लैक स्पॉट पर फिर हादसा: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचला, 1 की मौत; इसी स्पॉट पर 20 दिन पहले गई थी 13 लोगों की जान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आमने-सामने से हुआ हादसा, डबल रोड नहीं है इसलिए हो रहे हादसे

बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार बस रौंदते हुए निकल गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक साथी घायल है। घटना सोमवार रात 12 बजे मुरैना रोड आनंदपुर ट्रस्ट के सामने हुई है। यह शहर के ब्लैक स्पॉट में से एक है। इसी स्पॉट पर 20 दिन पहले तेज रफ्तार बस की चपेट में आए ऑटो में सवार 13 लोगों की भी मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसे के बाद भी यहां जिला प्रशासन व पुलिस ने कोई सुधार नहीं किया है।

हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा स्थित माधवी नगर निवासी 23 वर्षीय पंचम सिंह पुत्र सुदामा राठौर रायरू डिपो में काम करता है। सोमवार रात वह ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था। उसके साथ बाइक पर उसका पड़ोसी विमलेश राठौर भी सवार था। अभी वह आनंदपुर ट्रस्ट के पास पहुंचे ही थे कि तभी ग्वालियर की ओर से मुरैना की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पंचम व विमलेश हवा में उछले और पंचम सड़क पर तथा विमलेश सड़क किनारे गिरा। बस का चालक पंचम को कुचलते हुए भाग निकला। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचाया और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया था। बस चालक का पता नहीं चला है। चालक बस लेकर भाग गया है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डबल रोड नहीं होने से 13 की गई थी जान

पुरानी छावनी मुरैना रोड आनंदपुर ट्रस्ट के सामने का इलाका ब्लैक स्पॉट में आता है। यहां अक्सर सड़क हादसे होते हैं। 20 दिन पहले 23 मार्च की सुबह 5 बजे यहीं एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो को रौंदा था। ऑटो में सवार 12 महिलाओं और ऑटो चालक की मौत हुई थी। इसके बाद भोपाल से भी एक जांच दल मामले की जांच के लिए यहां आया था। जांच के अफसरों ने भी माना था कि इतना हैवी ट्रैफिक होने के बाद भी यहां डबल रोड नहीं है। साथ ही स्पीड ब्रेकर नहीं हैं। पर इसके बाद भी इस रोड पर कोई सुधार नहीं हुआ है। TI पुरानी छावनी थाना सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है कि बस की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है और दूसरा घायल है। आरोपी चालक व वाहन की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link