दीपक हुड्डा ने राजस्थान के खिलाफ 64 रन की पारी खेली और केवल 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. (PTI)
RR vs PBKS : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) के दम पर 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए. राजस्थान टीम ने कप्तान संजू सैमसन (119) के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 217 रन बनाए और उसे 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. दीपक हुड्डा ने इसी मैच में 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा.
पंजाब टीम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और केवल 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था. दीपक ने मैच में 28 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए.
इसे भी पढ़ें, चेतन सकारिया के छोटे भाई ने 3 महीने पहले की थी आत्महत्या, आत्मविश्वास के दम पर की वापसी
दीपक इसी के साथ आईपीएल इतिहास में दो बार 23 गेंदों से कम में अर्धशतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने इससे पहले साल 2015 में राजस्थान के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. साल 2016 में दिल्ली के खिलाफ क्रुणाल पंड्या ने भी 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.सबसे खास बात है कि उन्होंने 12 अप्रैल 2015 को राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलते हुए 22 गेंद पर अर्धशतक लगाया था जबकि 12 अप्रैल 2021 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की. मुकाबले में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए जिसमें कप्तान लोकेश राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) का अहम योगदान रहा. फिर राजस्थान टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए. सैमसन पारी की चौथी ही गेंद पर बल्लेबाजी को उतरे थे और अंतिम गेंद पर पैवेलियन लौटे. अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी लेकिन टीम मात्र 4 रन से लक्ष्य से दूर रह गई.
Take a bow, Deepak Hooda.
A FIFTY off just 20 deliveries 👏👏Live – https://t.co/WNSqxT6ygL #RRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/PgeEzncFz6— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2021
इससे पहले पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने 91 रन बनाए. ओपनिंग को उतरे राहुल अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर पैवेलियन लौटे. राहुल ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए. कप्तान राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने भी बल्ले से कमाल दिखाया और 28 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 64 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. दीपक और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की. धुरंधर क्रिस गेल ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. राजस्थान के पेसर चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.