दमोह में अंतिम दौर की चुनावी जंग: सिंधिया ने कमलनाथ पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया, पटवारी बोले- भाजपा लोकतंत्र का चीरहरण करने में माहिर

दमोह में अंतिम दौर की चुनावी जंग: सिंधिया ने कमलनाथ पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया, पटवारी बोले- भाजपा लोकतंत्र का चीरहरण करने में माहिर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह उपचुनाव में प्रचार में कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी अपनी ताकत।

  • कमलनाथ ने मप्र को ट्रांसफर उद्योग बना दिया था: सिंधिया
  • पार्टी बदलने से पहले जनता से क्यों नहीं पूछा: जयवर्धन सिंह

अभाना में सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने मप्र को ट्रांसफर उद्योग बना दिया था। पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम, एसपी, कलेक्टर के ट्रांसफर हुए, जिसमें बोली लगाई गईं। जबकि नौजवानों के लिए कोई उद्योग नहीं खुला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह राहुल लोधी को सौदेबाज कहते हैं, लेकिन कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह मप्र के सबसे बड़े सौदेबाज हैं। दोनों की जोड़ी नंबर वन है।

2018 में कहा था कि बिजली बिल माफ करेंगे, कर्जा माफ करेंगे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्‌डा बना दिया। उन्होंने कहा मेरे सामने दो रास्ते थे या तो सत्य की राह पर चलूं या भ्रष्टाचारियों का साथ दूं। लेकिन मैं भी सिंधिया परिवार से हूं। मेरे 25 बहादुर सैनिकों ने अपना विधायक और मंत्री पद जनता के नाम पर त्याग दिया और एक ऐसा ही उदाहरण राहुल के रूप में आपके सामने त्याग किया है।

कांग्रेस की सरकार में एक मुख्यमंत्री नहीं, कमलनाथ-दिग्विजय जोड़ी नंबर वन थी, जिसने मध्यप्रदेश को लूट प्रदेश बनाया: सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को लक्ष्मण कुटी पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने 15 महीने की कांग्रेस सरकार पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 2020 में लॉकडाउन लगा था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में जनता के लिए 2018 में 15 महीने का लॉकडाउन रहा। कोई काम नहीं किया, केवल और केवल भ्रष्टाचार हुआ।

सिंधिया ने कहा कि उन्होंने मुझसे मंच के माध्यम से कहलवाया और यदि 10 दिन में कर्जा माफ नहीं होगा तो मुख्यमंत्री को बदल देंगे। मगर मुख्यमंत्री ने अपना वचन नहीं निभाया। आज भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने जनता से वादाखिलाफी की। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि चुनाव के समय यहां पर भ्रम फैलाने वाले बहुत हैं। आप भ्रम में न आएं। बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज आने से यहां पर लोगों को सुविधाएं मिलेगीं। जबलपुर, सागर, भोपाल और इंदौर नहीं जाना पड़ेगा।

पार्टी बदलने से पहले जनता से क्यों नहीं पूछा: जयवर्धन सिंह

मप्र के पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने बांदकपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा हमें सोचना चाहिए ऐसे संकट के समय जब पूरे देश में कोविड की महामारी चल रही है, लोग परेशान हैं, पीड़ित हैं, ऐसे में दमोह विधानसभा के आसपास कहीं चुनाव हैं क्या, चुनाव क्यों नहीं है क्यों कि वहां के विधायक बिके नहीं हैं, सिर्फ और सिर्फ आज दमोह में चुनाव इसलिए हैं क्योंकि जो विधायक बनकर आए थे राहुल लोधी, जब उन्हें टिकट मिला था आपके पास वोट मांगने आए थे, लेकिन जब उन्होंने चुपचाप भाजपा के साथ सौदा किया और जनता को धोखा दिया। तब उन्होंने आपसे वोट लिया, आपसे पूछा कभी जो आज वापस आपके बीच आ रहे हैं, और क्या कह रहें आपको आपने तो दो साल पहले हमें कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनाया था अब दूसरी पार्टी का बटन दबाओ। जयवर्धन ने कहा आज मैं भी आप सबके बीच आया हूं, आप सब देख रहे हैं आज आम आदमी परेशान है। सात आठ साल पहले भाजपा के लोग कहते थे, बहुत हो गई महंगाई की मार अब की बार मोदी सरकार, भाजपा के लोग कहते थे माेदी जी आएंगे अच्छे दिन आएंगे, लेकिन स्थिति क्या है। वहींं दमोह पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने स्थानीय होटल में पत्रकारों से चर्चा की।

इस बीच उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के मद में इतनी मस्त है कि वह लगातार लोकतंत्र का चीरहरण करने पर उतारू है, इसी का परिणाम यह उपचुनाव है, कोरोना काल में आॅक्सीजन, वेंटीलेटर की व्यवस्था करने की बजाय वह विधायकों की खरीद फरोख्त कर अब उनके मप्र के पूरे नेता, वार्डों, पंचायतों में बैठकर मतदाताओं को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस की सरकार गिराने वालों का स्वार्थ देखिए, एक राज्यसभा से सदन गया, दूसरा सीएम हाउस में: जीतू पटवारी

दमोह पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने स्थानीय होटल में पत्रकारों से चर्चा की। इस बीच उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के मद में इतनी मस्त है कि वह लगातार लोकतंत्र का चीरहरण करने पर उतारू है, इसी का परिणाम यह उपचुनाव है, कोरोना काल में आॅक्सीजन, वेंटीलेटर की व्यवस्था करने की बजाय वह विधायकों की खरीद फरोख्त कर अब उनके मप्र के पूरे नेता, वार्डों, पंचायतों में बैठकर मतदाताओं को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने हर व्यक्ति को कर्जदार बना दिया है। 15 महीने में दूसरे व्यक्ति ने सरकार को बदल दिया, यह सरकार गिराई गई। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने वालों का स्वार्थ देखिए, एक राज्यसभा से सदन में तो दूसरा सीएम हाउस में चला गया। एक अनुमान के मुताबिक एक व्यक्ति पर 40 हजार रुपए का कर्ज है। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने भी कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन वह व्यक्ति हैं जो दमोह को परिवार मानते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link