नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2021 का 5वां मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने 10 रन से फतह हासिल की है. इस मैच में केकेआर को अपनी इन गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा.
आंद्रे रसेल को 4 ओवर की गेंदबाजी न देना
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में आंद्रे रसेल ने महज 2 ओवर फेंके और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया. उन्होंने 7.50 की इकॉनमी रेट से 15 रन लुटाए. मुंबई के खिलाफ वो 5 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) रसेल की अहमियत नहीं समझ पाए. इस कैरेबियाई बॉलर से 4 ओवर करवाने चाहिए थे.
यह भी देखें- VIDEO: सूर्यकुमार ने लगाया जोरदार छक्का, स्टेडियम की छत पर पहुंची गेंद
नीतीश-शुभमन की स्लो बल्लेबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रन तो कम नहीं बनाए, लेकिन बॉल ज्यादा गंवाया. नीतीश राणा (Nitish Rana) ने 47 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 24 गेंदों में 33 रन की पारी खेली.
राहुल चाहर का ‘चौका’
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने बाजी पलट दी. उन्होंने केकेआर (KKR) के टॉप 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और मुंबई की जीत की राह आसान कर दी. राहुल ने 6.75 की औसत से महज 27 रन लुटाए, जिसकी वजह से विपक्षी टीम का रन रेट कम हो गया.
An emphatic win for @mipaltan and a well deserved Man of the Match award for @rdchahar1
Scorecard – https://t.co/tDctT4sHnW #VIVOIPL #KKRvMI pic.twitter.com/5P7JHPpKPA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021
ट्रेंट बोल्ट का आखिरी ओवर
मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी. ट्रेंट बोल्ट ने अपने इस ओवर में महज 4 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने आंद्रे रसेल और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया. दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर बल्लेबाज भी अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत नहीं दिला पाए.