इंदौर में MLA का पूरा परिवार संक्रमित: मालिनी गौड़ की सास, बेटे, बहू के साथ 2 साल की पोती भी पॉजिटिव; भाजपा विधायक की रिपोर्ट निगेटिव पर वे भी होम आइसोलेशन में

इंदौर में MLA का पूरा परिवार संक्रमित: मालिनी गौड़ की सास, बेटे, बहू के साथ 2 साल की पोती भी पॉजिटिव; भाजपा विधायक की रिपोर्ट निगेटिव पर वे भी होम आइसोलेशन में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Coronavirus; Madhya Pradesh BJP MLA Malini Laxmansingh Gaur Family Test Positive FOR COVID 19

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधायक मालिनी गौड़ भी चार महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गई थीं।

इंदौर की पूर्व मेयर और वर्तमान विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ का परिवार कोरोना संक्रमित हो गया। जानकारी अनुसार पूर्व महापौर गौड़ की 90 साल की सास सहित तीनों बेटे, दोनों बहू के अलावा 4 साल की पोती भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। मालिनी गौड़ ने बताया कि मेरी रिपोर्ट तो निगेटिव आई है। लेकिन परिवार के अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मैंने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है। पूरा परिवार घर पर ही रहकर इलाज ले रहा है। बता दें कि गौड़ भी करीब 4 महीने पहले कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं।

इंदौर में 1693 नए केस, 6 मौत; 10351 एक्टिव मरीज
इंदौर में कोरोना संक्रमण अब गंभीर रूप ले चुका है। बुधवार को 1693 नए मरीज मिले। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1500 से ऊपर आया है। शहर में कुल मरीज अब 84 हजार 290 हो गए हैं।

CM शिवराज का बेटा भी पाॅजिटिव:आंकड़ा डरावना है, प्लीज आप घर में ही रहिए…MP में पहली बार 24 घंटे में 10 हजार 166 नए केस, 53 मौतें

एक ही दिन में छह लोगों की मौत भी हुई है। इन्हें मिलाकर मरने वालों की संख्या 1023 पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है। अब एक्टिव मरीज 10 हजार 351 हो गए हैं। बुधवार को कुल 9059 सैंपल की जांच हुई, जिनमें से 7348 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक ही दिन में 611 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। हालांकि रिकवरी रेट गिरता जा रहा है। बुधवार को यहां 86.5 फीसदी था, जबकि मंगलवार को रिकवरी रेट 87.5 फीसदी था।

खबरें और भी हैं…



Source link