हरिद्वार महाकुंभ: चित्रकूट के महामंडलेश्वर नागा कपिल मुनि का कोरोना से देहरादून में निधन

हरिद्वार महाकुंभ: चित्रकूट के महामंडलेश्वर नागा कपिल मुनि का कोरोना से देहरादून में निधन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतनाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

चित्रकूट स्थित महामंडलेश्वर �

  • चित्रकूट के नयागांव स्थित हनुमान धारा रोड में बना है मां तारा आश्रम
  • ज्यादातर लोग बाबा से अनजान
  • बाहर के कार्यक्रमों के कारण बहुत कम रहते थे चित्रकूट में
  • खरगोश वाले बाबा नाम से थे प्रसिद्ध

जानलेवा कोरोना वायरस से जहां आम आदमी से लेकर खास आदमी तक मर रहा है। वहीं अब संत महात्मा भी संक्रमण से अछूते नहीं है। बीते दिन चित्रकूट के नयागांव में मां तारा आश्रम के महामंडलेश्वर नागा कपिल मुनि (75) का देहरादून के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बताया गया कि हरिद्वार में चले रहे महाकुंभ में महामंडलेश्वर का खालसा लगा हुआ था। वे कपिल देवदास उर्फ नागा महाराज के नाम से प्रसिद्व थे। कुछ भक्तों के बीच कपिल मुनि महाराज खरगोश वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे।

प्रयागराज में हर वर्ष माघ मेला के समय बाबा का अखाड़ा लगता आ रहा है। वे देशभर में पड़ने वाले महाकुंभों में भी अपना खालसा व पंडाल लगाते है। बाबा से जुड़ श्रद्धालुओं का कहना है कि भक्तों के बीच कपिल मुनि महाराज का भजन व प्रवचन चर्चित रहता है। संत समाज में बाबा की एक पहचान वक्ता के रूप में होती है। इसीलिए वे अपना ज्यादातर समय चित्रकूट को नहीं दिए बल्कि बाहर के ही कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। जिससे चित्रकूट का संत समाज बाबा की महिमा से अनजान रहा।

कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल में थे भर्ती
चित्रकूट के भक्तों ने बताया कि नागा कपिल मुनि हरिद्वार महाकुम्भ में शामिल हुए थे। इसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। रिपोर्ट के बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बीते दिन महामंडलेश्वर का निधन हो गया। बाबा का अंतिम संस्कार भी कोरोना गाइड लाइन के तहत देहरादून में कर दिया गया है। जैसे ही बाबा के चाहने वालों को निधन की जानकारी मिली तो वे नयागांव के ज्वाला देवी मंदिर के आगे मां तारा आश्रम पहुंचे। जहां पर कोई नहीं मिला है। हालांकि पड़ोसी संतों ने बताया ​है​ कि बाबा अपने वाहन से सहयोगी संतों के साथ हरिद्वार महाकुंभ में शामिल होने गए थे। उनके निधन के बाद आगे क्या होगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link