कहां है Corona: मैंने तो धूमधाम से जन्मदिन भी मनाया, लड्डुओं से भी तुला, कुछ भी नहीं हुआ!

कहां है Corona: मैंने तो धूमधाम से जन्मदिन भी मनाया, लड्डुओं से भी तुला, कुछ भी नहीं हुआ!


शहडोल के बीजेपी जिलाध्यक्ष के लिए कोरोना जैसी कोई महामारी है ही नहीं.

कहां है Corona: Madhya Pradesh Shahdol BJP chief कमल प्रताप सिंह ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इसका वीडियो वायरल हो गया है.


  • Last Updated:
    April 16, 2021, 12:54 PM IST

शहडोल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील का जनता तो छोड़िए, उनके खुद के नेताओं पर असर नहीं पड़ रहा. अब शहडोल के जिला बीजेपी अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह को लीजिए. कोरोना के हाहाकार के बीच इन्होंने अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया.

इस मौक पर एक तरफ जमकर आतिशबाजी की तो, दूसरी ओर उन्हें लड्डुओं में तौला गया. उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस मामले में जब डीएसपी हेड क्वर्टर वीडी पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा- इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अभी तक ऐसा कोई वीडियो उन तक नहीं पहुंचा है. जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराएंगे.

इन्हें कोई बताए- MP में कोरोना वायरस के 10166 नए मामले

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19  संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हो गई तथा 10,166 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों एवं इससे मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग  के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ बृहस्पतिवार को प्रदेश में 53 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4365 हो गई है.’’ उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 10,166 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,73,518 तक पहुंच गयी.55,694 मरीजों का चल रहा इलाज

प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3970 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 55,694 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के 1693 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1637, ग्वालियर में 595, जबलपुर में 653 एवं उज्जैन में 267 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 3,73,518 संक्रमितों में से अब तक 3,13,459 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.









Source link