जुर्माना: बिना मास्क के बस में चढ़े मजदूर 210 की जगह 300 रुपए वसूले

जुर्माना: बिना मास्क के बस में चढ़े मजदूर 210 की जगह 300 रुपए वसूले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • लॉकडाउन लगने से बस और ट्रेन में यात्रियों की संख्या घटी

बाहर काम की तलाश में गए मजदूरों को अब घर पहुंचने की जल्दी है। गुरुवार को बस और ट्रेन से यात्री जाने वाले कम जबकि बाहर से आने वाले ज्यादा दिखे। मुरैना काम करने के लिए गए 20 से अधिक मजदूर गुुरुवार को इसलिए लौट आए कि कहीं लंबा लॉकडाउन नहीं लग जाए। ऐसे यात्रियों के पास न मास्क था न सेनिटाइजर।

अंतर्राज्यीय बस स्टैंड मंे गुना के लिए जा रही बस मंे ऐसे मजदूर जल्दबाजी में चढ़ गए ताकि बस न छूट जाए। ऐसे यात्रियों से कंडक्टर ने 210 की जगह 300 रुपए किराया वसूल किया। मजदूरों का कहना था कि उन्हें घर पहुंचने की जल्दी है। भले ही किराया 300 रुपए प्रतियात्री ले लें। इसका उन्हें कोई गम नहीं। 500 यात्रियों ने टिकट बुक कराया 225 ने रद्द की यात्रा: ग्वालियर मंे फैक्ट्री और बिल्डिंग निर्माण के काम में लगे मजदूर भी अब अपने गांव काे लौट रहे हैं। गुुरुवार को रेलवे स्टेशन में ऐसे मजदूर देखने को मिले जो बाहर से आए थे और अपने घर जा रहे थे। रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से गुरुवार को 500 यात्रियों ने टिकट बुक कराए जबकि 225 यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द की।

कोलकाता से ग्वालियर फ्लाइट से सिर्फ 10 यात्री आए: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने और लॉकडाउन लगने के कारण व्यापारियों का आवागमन कम हो गया है। गुुरुवार को कोलकाता से ग्वालियर 78 सीटर फ्लाइट में सिर्फ 10 यात्री आए। जबकि 67 यात्री ग्वालियर से कोलकाता के लिए रवाना हुए। वहीं हैदराबाद से ग्वालियर 22, ग्वालियर से हैदराबाद 38, बेंगलुुरु से ग्वालियर 70, ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए 42 यात्री रवाना हुए।

खबरें और भी हैं…



Source link