दुस्साहस: डीलर पर कट्‌टा अड़ाकर गुटखा ले गया दुकानदार; लॉकडाउन के डर से गुटखा का स्टॉक करने लगे व्यापारी, पैदा कर रहे कृत्रिम किल्लत

दुस्साहस: डीलर पर कट्‌टा अड़ाकर गुटखा ले गया दुकानदार; लॉकडाउन के डर से गुटखा का स्टॉक करने लगे व्यापारी, पैदा कर रहे कृत्रिम किल्लत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Shopkeeper Took The Gutka To The Dealer; Fearing Lockdown, Traders Started Stocking Gutkha, Creating Artificial Shortage

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के हाउसिंग कॉलोनी में विवाद के बाद बंद दुकान।

गुटखा की बोरी लेने आए एक दुकानदार काे डीलर ने देने से इंकार कर दिया, जिससे गुस्साए दुकानदार ने न सिर्फ डीलर की जमकर मारपीट की। बल्कि की कट्टे की नोक पर गुटखा की बोरी भी उठा ले गया। साथ ही जाते जाते धमकी भी दे गया कि आइंदा देने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है। कोतवाली पुलिस ने डीलर की फरियाद पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लॉकडाउन के डर से व्यापारी अभी से गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू की कृत्रिम किल्लत पैदा करने में लग गए हैं। स्थिति यह है कि यह सामग्री जानबूझकर बड़े व्यापारियों द्वारा छोटे व्यापारियों को नहीं दी जा रही है। गुरुवार को भीम नगर निवासी दीपक खत्री पुत्र रमेश खत्री एक अन्य साथी के साथ हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिवाकर जैन पुत्र जितेंद्र कुमार जैन की एजेंसी पर आया। दिवाकर पर गुटखा की एजेंसी है। दीपक ने दिवाकर से गुटखा की एक बोरी मांगी।

दिवाकर ने कहा कि अभी माल कम है बोरी नहीं मिल पाएगी। इस पर दीपक गुस्सा गया और उसने अपने साथी के साथ दिवाकर की मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उसकी एजेंसी से गुटखा की बोरी उठा ले गया। पुलिस ने दिवाकर की फरियाद पर दीपक और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link