नर्सिंग छात्रा के सुसाइड से उठा पर्दा: दूर के रिश्ते का शिक्षक जीजा शादी के लिए बना रहा था दबाव, घटनाक्रम के एक दिन पहले हुई थी मारपीट

नर्सिंग छात्रा के सुसाइड से उठा पर्दा: दूर के रिश्ते का शिक्षक जीजा शादी के लिए बना रहा था दबाव, घटनाक्रम के एक दिन पहले हुई थी मारपीट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

सागर जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र की पोद्दार कॉलोनी में नर्सिंग की छात्रा के आत्महत्या करने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतका के दूर के रिश्ते के शिक्षक जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। सूचना के अनुसार 2 अप्रैल को रीना पिता ललित निवासी किसकोट्टा छत्तीसगढ़ ने किराए के मकान पोद्दार कॉलोनी में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मृतका रीना सागर में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। आत्महत्या के एक दिन पहले मृतका से मारपीट होने की बात सामने आई। छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आते ही गोपालगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया प्रकरण की जांच में सामने आया कि मृतका रीना का दूर का रिश्तेदार अरुण भक्त निवासी छत्तीसगढ़ हाल मुकाम मेघा सिटी के पास मृतका के साथ रहने और शादी करने का दबाव बना रहा था। इसी को लेकर उनके बीच तनाव चल रहा था। आरोपी से परेशान होकर रीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले में साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अरुण भक्त के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मालथौन ब्लॉक में शिक्षक है आरोपी

जानकारी के अनुसार आरोपी अरुण भक्त छत्तीसगढ़ से सागर आकर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा है। वह मालथौन ब्लॉक में शिक्षक है। साथ ही आरोपी शादीशुदा है। इसके बावजूद आरोपी मृतका पर शादी करने का दबाव बना रहा था। वहीं अक्सर उसके कमरे पर आता-जाता रहता था। घटनाक्रम के दौरान पुलिस को मौके से मृतका के टूटे हुए चार मोबाइल मिले थे। उक्त मोबाइलों की जांच में भी पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link