Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बारिश की आशंका, परिवहन नहीं हाेने से किसान चिंतित
कोरोना संकट के बीच जिले में किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है। 44 हजार 286 मीट्रिक टन गेहूं बाहर पड़ा है। जिले में इसके परिवहन काे लेकर काम किया जा रहा है। जिले में गुरुवार तक 248 खरीदी केंद्रों पर करीब 1 लाख 23 हजार 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। वहीं कई किसान ऐसे हैं जिनका गेहूं नहीं बिक पाया है।
किसानों की चिंता यह है कि अगर माैसम खराब हाेने से बारिश हुई और उनका गेहूं भीगा तो वे इसे बेच कैसे पाएंगे। वहीं अभी केंद्रों पर 44 हजार मीट्रिक टन गेहूं बाहर पड़ा है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार दाे दिन माैसम में बदलाव के संकेत है।
पश्चिमी विक्षाेभ के कारण माैसम में बदलाव आया है। दिन में हवा तेज चली और बादल भी आए। हवा की रफ्तार 7 से 8 किमी प्रति घंटे रही। माैसम विभाग के वैज्ञानिक जीडी मिश्रा अनुसार पश्चिमी विक्षाेभ के कारण माैसम बदला है। दाे दिन ऐसा ही माैसम रहेगा। इस दाैरान हल्की बारिश हाेने का अनुमान है। बादल भी छाए रहे। दिन का तापमान 38.9 डिग्री रहा। रात का तापमान 25.6 डिग्री रहा।
प्लास्टिक बैग से ढंकने का दावा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नॉन व वेयर हाउस कार्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है बारिश के पूर्व सभी इंतजाम कर लिए है। गेहूं भीगना नहीं भीगेगा। इसके लिए जहां बाहर गेहूं रखा हुआ है। उसे प्लास्टिक बैग के जरिए ढंक दिया जाएगा। वहीं आसपास नालियां बना दी जाएंगी ताकि भरने की बजाय पानी निकल जाए। मौसम ने मुश्किलें बढ़ा रखी है। गेहूं का भंडारण व परिवहन चुनौती बना हुआ है। सहायक जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने बताया कि गेहूं के परिवहन व भंडारण की बेहतर व्यवस्था की गई है।
248 केंद्रों पर चल रही है खरीदी, 14724 हजार किसानों ने बेचा गेहूं
जिले के कुल 248 केंद्रों में खरीदी हाे रही है। खरीदी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 1.23 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीदी हो गई है। यह आंकड़ा दो दिन की खरीदी में और बढ़ेगा। 14 हजार से अधिक किसान गेहूं बेच चुके हैं।
बरसाती ढांककर ला रहे गेहूं
इन दिनों मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हो चुकी है। ऐसे में किसान भी गेहूं को बरसाती ढांककर केंद्रों तक ला रहे हैं। केंद्रों पर भी भंडारण व परिवहन की व्यवस्था की गई है। बुधवार को हल्की बूंदाबांदी और हवा चलने से किसान व व्यापारी गेहूं को ढांकते हुए नजर आए।