सुनवाई: साधु बनकर ठगे थे गहने-नगदी, एक साल की जेल; गोहद के न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने दिया निर्णय

सुनवाई: साधु बनकर ठगे थे गहने-नगदी, एक साल की जेल; गोहद के न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने दिया निर्णय


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • They Were Cheated By Becoming Sages, Ornaments, Cash, One Year In Jail; Judicial Magistrate First Class Judicial Court Of Gohad Gave The Decision

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साधु के वेश में पहुंचकर जेवर एवं नगदी उड़ाने के मामले में गोहद के न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायाधीश मोहन डाबर द्वारा एक आरोपी को एक साल के सश्रम कारावास और एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किए जाने की सजा सुनाई गई है।

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं सहायक मीडिया सेल प्रभारी प्रवीण सिंह सिकरवार ने बताया घटना 2006 में गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। आरोपी अंतराम जोशी अपने साथी श्याम जोशी, गप्पी जोशी व वीरा जोशी के साथ में हजूरी जाटव के घर भीख मांगने पहुंचे थे। उस वक्त हजूरी का मित्र रामरतन भी उपस्थित था।

यह लोग रामरतन से बोले तुम बहुत परेशान लग रहे हो। इस पर रामरतन ने कहा कि उसके बेटे कामकाज नहीं करते हैं। यह सुनकर इन लोगों ने कहा कि तुम्हारे बेटों पर चौकी कर दी गई है। तब इन्होंने चौकी काटने के लिए सामग्री मंगाई उसमें गहने व नगदी थी। पूजा अर्चना के दौरान गहने- नगदी वाली कटाेरी पर आटा रखकर ढोक लगाने को कहा इसी बीच माल पार कर लिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link