होशंगाबाद से 15 किमी दूर बाघ का मूवमेंट: गाैरा से सूरजकुंड तक घूम रहा बाघ, वन विभाग ने लगाए पिंजरे

होशंगाबाद से 15 किमी दूर बाघ का मूवमेंट: गाैरा से सूरजकुंड तक घूम रहा बाघ, वन विभाग ने लगाए पिंजरे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संभागीय मुख्यालय से 15 किमी दूर नर्मदा किनारे बसे गाैरा गांव से सूरजकुंड तक बाघ का मूवमेंट लगातार बना है। सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए। ग्राम पंचायत के राेजगार सहायक सुनील मीणा ने बताया बाध सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बाद लगातार वन विभाग का अमला गांव में सर्च कर रहा है।

अब गांव में कैमरे के साथ पिंजरे भी लगा दिए हैं। गांव के लाेग मूंग की बाेवनी के लिए अकेले जाने में डर रहे हैं। नाले ओर खेताें में बाघ के पंजे के निशान भी मिल रहे हैं। गांव के लाेगाें में फसल काे लेकर दहशत दिखाई दे रही है। वन विभाग बाघ काे सर्च कर रहा है। डीएफओ लालजी मिश्रा ने बताया गौरा गांव के पास बाघ के मूवमेंट की सूचना है। लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है। ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने को कहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link