15 लोगों ने 21 नए लोगों तक पहुंचाया वायरस: अब भिंड पुलिस घर वापस आने वालों को भेजेगी क्वारेंटाइन सेंटर, हर पंचायत में तैयार हो रहे आइसोलेशन होम

15 लोगों ने 21 नए लोगों तक पहुंचाया वायरस: अब भिंड पुलिस घर वापस आने वालों को भेजेगी क्वारेंटाइन सेंटर, हर पंचायत में तैयार हो रहे आइसोलेशन होम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Now Bhind Police Will Send Those Coming Back To The Quarantine Center, Isolation Homes Being Prepared In Every Panchayat

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • जिला प्रशासन ने नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में भवन उपलब्धता को लेकर लिखा पत्र

बीते रोज जिले में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। यह मरीजों की संख्या अप्रैल महीने में अब तक सबसे ज्यादा रही है। इस तरह जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 199 तक पहुंच चुकी है। अब तक प्रशासन द्वारा किए गए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि दूसरे जिलों से आने वालों से संक्रमण फैल रहा है। ऐसे लोगों की निगरानी पुलिस थानों की मदद ली जाएगी। पुलिस विभाग ने ऐसे चालीस हजार लोगों का डाटा तैयार किया है जो बीते साल लॉकडाउन के दौरान जिले में लौटे थे। ऐसे लोग पुन: घर आ रहे हैं। पुलिस, ऐसे लोगों से संपर्क करेगी। घर वापस आते ही दस दिन के लिए क्वारेंटाइन में रखवाएगी। इसके लिए हर पंचायत स्तर पर आइसोलेशन होम तैयार किए जा रहे हैं।

भिंड जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की निगरानी की व्यवस्था पूरी तरह से अब तक लचर है। दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की निगरानी की प्रशासनिक जिम्मेदारी ध्वस्त है। इस वजह से वायरस तेजी से फैल रहा है। हालांकि अब पुलिस विभाग के स्तर पर कवायद शुरू की जा चुकी है। जिला पुलिस मुख्यालय में ऐसी ही लिस्ट तैयार की गई है जो पिछले साल दूसरे शहरों में लॉकडाउन के दौरान घर लौटे थे। ऐसे लोगों की संख्या जिले में बीते साल डेढ़ लाख रही थी। पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसे चालीस हजार लोगों का रिकॉर्ड तैयार किया जा चुका है जो बीते साल लॉकडाउन में आए थे। ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर भी जुटाए जा चुके है। ऐसे लोगों पर पुलिस थानों में बीट वार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ऐसे लोगों से पुलिस जवान संपर्क करेंगे और वापस आते ही होम आइसोलेशन में रखवाएंगे।

संक्रमित होकर लौटे और दूसरे को तक पहुंचाया वायरस

उल्लेखनीय है कि जिले में बीते दिनों में ग्वालियर, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान के अलावा हरिद्वार कुंभ स्नान करके 15 ऐसे लोग अपने घर आए जो स्वयं कोविड-19 वायरस से संक्रमित थे। यह लोगों के घर वापसी के साथ ही दूसरे चिर परिचित 21 लोग संक्रमित किया। दूसरे शहर से घर वापसी के बाद आने वाले लोग दस दिन तक होम आइसोलेशन में नहीं रहे। उन्होंने परिचितों के घरों में आना जाना बरकरार रखा। इस वजह से कोरोना वायरस तेजी से लोगों फैला। बीते गुरुवार की शाम जिले में अप्रैल महीने में अब तक सबसे ज्यादा 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

नगरीय प्रशासन और नगर पंचायत करेगा आइसोलेशन होम का इंतजाम

जिला प्रशासन ने कोविड-19 का हवाला देते हुए दूसरे शहरों से आने वाले लोगों को दस दिन तक आइसोलेशन होम में रखे जाने के लिए भवन की मांग ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पंचायत परिषद के सीएमओ से की है। यह नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, नगरीय सीमा के भवनों में रहने, खाने, पानी पंखे आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसे लोगों के घर वापसी के दौरान उन्हें दस दिन आइसोलेशन रूम में रहना होगा।

बीते साल के कितने लोग आए वापस यह जानकारी जुटा रहे

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि बीते साल लॉकडाउन में कितने लोग वापस लौटे थे। ऐसी लिस्ट तैयार कराई जा रही है। ऐसे लोगों पर निगरानी की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link