- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Vaccination Will Be Done Only In The District Hospital On Sunday, Not All The Centers Of The District, All The Centers Will Remain Stuck
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जिले में वैक्सीन कम पड़ने से लोगों में बढ़ी चिंता
- एक तरफ कोरोना पसार रहा पैर, दूसरी तरफ वैैक्सीन कम पड़ने से गहराई समस्या
मुरैना। जिले में कोरोना के टीकों का अभाव हो गया है। शनिवार की सुबह जहां पूरे जिले में केवल 300 टीके बचे थे वहीं, दोपहर बाद केवल सात हजार टीके मिल सके हैं, जबिक 14 हजार टीके मिलने थे। इतने कम टीके मिलने के कारण रविवार को केवल जिला अस्पताल में ही टीकाकरण हो सकेगा, शेष बाकी के केन्द्रों पर टीकाकरण पूरी तरह ठप रहेगा।
एक तरफ जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब वेक्सीन का भी पूरी तरह टोटा हो गया है, जिसके कारण लोगों में अब भय की स्थिति निर्मित होने लगी है। लोगों को लगने लगा है कि, अगर यही हाल रहा तो कहीं संक्रमित न हो जाएं, और अगर संक्रमित हो गए तो क्या इस लचर व्यवस्था में उनका सही इलाज हो सकेगा तथा उनका जीवन बच सकेगा?
ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहा कोरोना, गंभीरता बरते प्रशासन
कम वेक्सीन के कारण अस्पताल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि रविवार को केवल जिला अस्पताल मे ही टीका लगाया जाएगा। कुछ लोगों का मानना है कि अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन यह भूल रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं, चूंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग टेस्ट नहीं करवा रहे हैं, इसलिए संक्रमितों की सही-सही संख्या पता नहीं लग पा रही है। अगर एक तरफ से सभी का टेस्ट कराया जाए तो निश्चित रुप से मौजूदा स्थिति से कहीं अधिक संख्या निकलेगी जो कि बहुत भयावह हो सकती है।
लोगों में बढ़ने लगी रुचि
शुरुआत में जिले में बहुत कम लोग टीका लगवा रहे थे, जिला प्रशासन को एनाउंसमेंट करवाना पड़ा था, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से टीका लगवाने के लिए कहने पहुंच रहीं थीं, लेकिन जैसे-जैैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी तथा लोगों में डर पैदा होने लगा, लोग आगे बढ़कर टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचने लगे हैं। यह स्थिति शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में है।