पेयजल सप्लाई: शहर के अधिकांश इलाकों में 3 दिन से नहीं हो सकी सप्लाई

पेयजल सप्लाई: शहर के अधिकांश इलाकों में 3 दिन से नहीं हो सकी सप्लाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • राजघाट बांध के पंपों की बेरिंग टूटी, लोग परेशान

राजघाट बांध के पंपों की बेरिंग टूट जाने से शुक्रवार में सप्लाई नहीं हो सकी। उधर, नगर निगम की मेंटनेंस टीम देर रात तक सुधार कार्य करती रही। शुक्रवार रात को ही पंप शुरू कर दिए गए है। मेंटनेंस टीम का दावा है कि शनिवार को शहर में सप्लाई कर दी जाएगी।

उधर, बगैर प्लानिंग अचानक सप्लाई बंद होने से शहर के अधिकांश इलाकों में पिछले 3 दिनों से लोगों को पानी नहीं मिला। लोगों को मजबूरन कुएं, हैंडपंप और अन्य स्रोतों से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। मेंटनेंस प्रभारी अकील खान ने बताया कि बांध के सप्लाई करने वाले एक पंप की बैरिंग अचानक टूट गई थी, जिसकी मरम्मत कर ली गई है। शुक्रवार रात से ही टंकियों में सप्लाई के लिए पंप शुरु कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link