- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- PPE Kits Are Being Thrown At Rajghat, Chimney Also Broken; No Protection Is Being Carried Out At The Crematorium
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना काल में मौतें बढ़ रही हैं। शहर के राजघाट स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के बाद पीपीई किट सहित अन्य सामान लोग वहीं फेंककर जा रहे हैं। शवदाह गृह की चिमनी भी टूटी है। इससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। भीलपुरा वार्ड के रहवासियों ने समस्या को लेकर सीएमओ को आवेदन दिया है। वार्डवासियों की शिकायत है कि राजघाट पर प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगों का शवदाह कराया जा रहा है पर सावधानी नहीं बरती जा रही है। शवदाह के लिए आने वाले लोग अपने पीपीई किट और अन्य सामग्री यहां छोड़कर जा रहे हैं। सामग्री हवा में उड़कर आसपास के क्षेत्र में फैल रही है। शवदाह गृह की दोनों चिमनियां लंबे समय से टूटी है। अंतिम संस्कार के बाद धुआं घरों में घुस रहा है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को संक्रमण और प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है।
15 दिनों से परेशान हैं भीलपुरा क्षेत्र के रहवासी
भीलपुरा क्षेत्र के रहवासी पिछले 15 दिनों से परेशान हैं। वार्डवासियों ने बताया कि श्मशान घाट पर लोग सावधानी नहीं रख रहे हैं। राजघाट पर शवदाह के बाद पीपीई किट और अन्य सामग्री कई दिनों तक पड़ी रहती है। इससे संक्रमण का खतरा रहता है। मोहल्ले के वैभव अभिषेक आदि युवाओं ने बताया राजघाट की अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है।
^स्वच्छताकर्मियों की ड्यूटी राजघाट पर लगाई गई है, जो पीपीई किट और अन्य सामग्री को हटाकर प्रतिदिन सफाई करते हैं यदि इस तरह की शिकायत आ रही है तो उसका समाधान कराया जाएगा । शवदाह गृह की चिमनिया भी ठीक कराई जाएंगी।
-सुनील तिवारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर नपा