300 टीकों के भरोसे शहर: मुरैना जिले में वैक्सीनेशन का काम धीमा पड़ा, कई केंद्रों से निराश लौट रहे टीका लगवाने के इच्छुक, आज 14 हजार टीके मिलने की उम्मीद

300 टीकों के भरोसे शहर: मुरैना जिले में वैक्सीनेशन का काम धीमा पड़ा, कई केंद्रों से निराश लौट रहे टीका लगवाने के इच्छुक, आज 14 हजार टीके मिलने की उम्मीद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • 300 Vaccines Left In Morena District, 58 Vaccines Were Collected Till 10:30 Am In District Hospital Alone, Clean Sweep At Other Centers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में टीकाकरण के लि

मुरैना जिले में कोविड के टीकों का एक बार फिर संकट गहरा गया है। शनिवार को जिले में कुल 300 टीके शेष रह गए। इन टीकों में से 58 टीके सुबह साढ़े दस बजे तक जिला अस्पताल में ही लग गए। इस प्रकार अन्य केन्द्रों पर टीकों का पूरी तरह अभाव रहा, जिससे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। मुरैना जिला शुरुआत से ही कोविड वेक्सीनेशन की कमी से जूझ रहा है। लगभग एक सप्ताह पहले लगातार तीन दिन तक जिले में वेक्सीनेशन पूरी तरह बंद रहा। इसकी वजह टीकों की कमी रही। अब, फिर से वही स्थिति निर्मित होने जा रही है। शनिवार को जिले में मात्र 300 टीके शेष बचे, जिससे जिला टीकाकरण अभियान लगभग ठप रहा।

जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाते लोग

जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाते लोग

वैक्सीन के प्रति गंभीर नहीं जिला प्रशासन
इस मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। जिला प्रशासन को जब मालूम है कि जिले में लगातार टीकाकरण चल रहा है तथा हर दिन लगभग 10 से 12 हजार टीकों की आवश्यकता है, उसके बावजूद पूरी रिक्वायरमेंट नहीं भेजी जा रही है, जिसकी वजह से कभी पांच हजार तो कभी दो हजार टीके मिल रहे हैं।
14 हजार टीके आने की बात कह रहे अधिकारी
इस संबंध में जब जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल से बात की तो उनका कहना है कि दोपहर 2 बजे के बाद हमें 14 हजार टीके मिल जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link