CSK के तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले मोहम्मद शमी के पैर छुए. (IPL Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ शुक्रवार को हुए मुकाबले में 4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने 18 डॉट बॉल फेंकी.
मैच में चाहर ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से पंजाब के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. चाहर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और चार विकेट झटकने में सफल रहे. उन्होंने मयंक अग्रवाल (0), क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (0) और दीपक हूडा (10) को अपना शिकार बनाया. ये आईपीएल में चाहर का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. चाहर ने एक ओवर मेडन भी फेंका. उनकी सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने 18 डॉट बॉल फेंकी.
सीएसके ने 26 गेंद पहले ही मैच जीता
पंजाब की ओर से सिर्फ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बल्ला चला. उन्होंने 36 गेंद में 47 रन बनाए. अपनी इस पारी में शाहरुख ने 2 छक्के और 4 चौके मारे. उनके अलावा झाय रिचर्डसन ने 15 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका. पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. जीत के मिले लक्ष्य को चेन्नई ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीएसके के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि फाफ डु प्लेसिस 36 रन बनाकर नाबाद रहे. रितुराज गायकवाड़ 5 और सुरेश रैना 8 रन ही बना सके. पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.इसे भी पढ़ें, IPL: जडेजा ने फील्डिंग से पंजाब को किया पस्त, रन आउट करने में हैं टॉपर
इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन को भी एक-एक सफलता मिली. राइली मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन विकेट लेने में असफल रहे. सीएसके का अगला मुकाबला मुंबई में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से है. वहीं, पंजाब किंग्स 18 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.