आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान तमिल सॉन्ग ‘वाथी कमिंग’ (Vaathi Coming) का काफी फेमस हो रहा है. कई टीम के खिलाड़ी अपने-अपने स्टाइल में इस गाने पर डांस करते देखे. अब इस लिस्ट में ताजा नाम ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का जुड़ गया है.
अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो (फोटो-BCCI/IPL)