कोविड जांच के बाद युवक की ड्रामेबाजी: भिंड में तीन घंटे नहीं मिला इलाज तो अस्पताल परिसर में मरीज बैठ गया धरने पर, शाम को VIDEO जारी कर दी सफाई

कोविड जांच के बाद युवक की ड्रामेबाजी: भिंड में तीन घंटे नहीं मिला इलाज तो अस्पताल परिसर में मरीज बैठ गया धरने पर, शाम को VIDEO जारी कर दी सफाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Bhind Did Not Get Treatment For Three Hours, Then The Patient Sat On A Dharna In The Hospital Premises, VIDEO Released The Cleaning In The Evening.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठा कोविड मरीज।

  • शाम होते ही घर की आई याद तो होम आइसोलेशन पर चला गया

भिंड जिला अस्पताल में कोरोना जांच कराने आए युवक RAT जांच में पॉजिटिव आया। इसके बाद युवक को तीन घंटे तक इलाज के लिए कोविड वार्ड में इंतजार कराया। जब युवक को समुचित उपचार नहीं मिला तो वो अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गया। इसके बाद शाम को युवक ने दूसरा वीडियो जारी किया जिसमें उसने स्वयं को कंफ्यूजन होने की बात कही। मरीज को शाम होते ही घर की याद आने लगी। वो स्वयं की इच्छा पर होम आइसोलेशन पर चला गया।

रंजना नगर निवासी प्रवीण शर्मा रविवार की दोपहर कोविड जांच कराने जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां फीवर क्लीनिक पर RAT जांच पॉजिटिव आई। यह मरीज को बुखार आ रहा था, सर्दी जुकाम की परेशानी थी। मरीज के अनुसार सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। मरीज की जांच पाॅजिटिव आने के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां मरीज को तीन घंटे तक कोई देखने नहीं आया। इसके बाद करीब चार बजे मरीज कोविड वार्ड से बाहर निकला और अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गया। मरीज को धरने पर बैठा देखकर जिला चिकित्सालय प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अफसर मौेके पर आ गए।

मैं तीन घंटे से बेड पर हूं मेरी ऑक्सीजन तक किसी ने नहीं जांची

मरीज का कहना था कि “मैं तीन घंटे से बेड पर हूं। अब तक कोई पूछने तक नहीं आया। यह कैसी व्यवस्था है? न मेरी ऑक्सीजन लेबल नापा गया? ना ही फीवर चेक किया जा रहा? ऐसी स्थिति में मैं मर जाऊंगा। अब यहां धरने से नहीं हटूंगा”

इसके बाद समझाइश दी। इसके बाद मरीज को वार्ड में भर्ती कराया गया।

घर पहुंचने के बाद मरीज ने दूसरा सफाई का वीडियाे जारी किया।

घर पहुंचने के बाद मरीज ने दूसरा सफाई का वीडियाे जारी किया।

शाम को मरीज ने वीडियो जारी किया

शाम के समय मरीज ने पुन: एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में मरीज ने स्वयं को कंफ्यूज होने की बात कही और कहा कि मुझे सही ढंग से इलाज मिला। इसके बाद मरीज स्वयं की इच्छा पर होम आइसोलेशन पर रात साढ़े आठ बजे रवाना हो गया।

मरीज कोई ज्यादा परेशानी नहीं थी

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल का कहना है –

“मरीज की RAT जांच में पॉजिटिव आया। अस्पताल प्रबंधन की सुविधानुसार उपचार दिया जा रहा था। कोविड में कोई खास उपचार तो होता नहीं। सामान्य उपचार व्यवस्था है। मरीज का ऑक्सीजन लेबल ठीक था। ऐसे में मरीज को लगा कि मेरी केयर नहीं हो रही है। इसलिए वो हंगामा करने लगा। जब समझाया तो मान गया। रात के समय होम आइसोलेशन पर चला गया।”

खबरें और भी हैं…



Source link