गुना में सड़क हादसे में दो की मौत: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक के नीचे आए बाइक सवार 3 लोग, पहिए के नीचे दबकर 100 मीटर तक घिसटते गए

गुना में सड़क हादसे में दो की मौत: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक के नीचे आए बाइक सवार 3 लोग, पहिए के नीचे दबकर 100 मीटर तक घिसटते गए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे के बाद सड़क पर निशान हो गए हैं।

कैंट थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास रविवार दोपहर ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं, घिसटने के निशान सड़क पर भी बन गए।

ट्रक क्रमांक आरजे 20 जीए 3051 गुना की तरफ तेज रफ्तार में आ रहा था। वहीँ, स्कूटी क्रमांक एमपी 08 एमएफ 1300 से तीन लोग शहर की तरफ ही जा रहे थे। कुसुमौदा चौकी के पास साईं मंदिर के सामने स्कूटी ट्रक में जा घुसी। इस पर सवार तीनों लोग ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। ट्रक उन्हें घसीटता हुआ 100 मीटर तक ले गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घायल हो गया है।

लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर से कैंट टीआई मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति का निचला हिस्सा अलग हो गया। वहीं, मौके पर 2 चिड़िया भी मृत मिली हैं। संभवतः उनकी भी मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई।

मौके पर ट्रक के साथ घिसटने के निशान।

मौके पर ट्रक के साथ घिसटने के निशान।

कैंट थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने बताया, अभी मृतकों कि पहचान नहीं हो पाई है। जांच में पता चला है कि मृतक घोसीपुरा के निवासी हैं। मृतकों के पास से मोबाइल मिला है। उसके जरिए पहचान की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link