टीवीएस ने अपनी अपाचे बाइक की कीमत एक बार फिर बढ़ाई.
Apache RTR 160 के ड्रम ब्रेक बेस वेरिएंट की कीमत पहले 1,02,070 रुपये थी जो अब 1,03,365 रुपये हो गयी है. इसी तरह Apache RTR 160 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत को 1,05,070 रुपये से बढाकर 1,06,365 रुपये कर दिया गया है.
वहीं Apache RTR 160 के ड्रम ब्रेक बेस वेरिएंट की कीमत पहले 1,02,070 रुपये थी जो अब 1,03,365 रुपये हो गयी है. इसी तरह Apache RTR 160 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत को 1,05,070 रुपये से बढाकर 1,06,365 रुपये कर दिया गया है. ये सभी बाइक कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं.
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak Electric की तेज हुई डिमांड, इन शहरों में जल्द होगी लॉन्चिंग
Apache RTR 160 और RTR 180 की कितनी बढ़ी कीमत – कंपनी ने इन बाइक्स की कीमतों में इजाफा पहली बार नहीं किया है. आपको बता दें की कंपनी ने पिछले साल जून में Apache RTR 180 में 2,500 रुपये और RTR 160 में 2,000 रुपये बढ़ाये थे. इसी तरह कंपनी इन दोनों BS6 बाइक मॉडल्स की कीमतों में अगस्त 2020 में 1,050 रुपये का इजाफा किया था. अगर बार-बार बाइक्स की कीमतों में इजाफा होता है, तो यह निश्चित रूप से भविष्य में ग्राहकों की भावना को आहत कर सकता है. 1 अप्रैल 2021 के बाद टीवीएस के अलावा हीरो, बजाज और बाकी कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है.यह भी पढ़ें: कैसे चुनें सही Electric Scooter? जिससे बाद में न हो परेशानी, जानें सबकुछ
Apache RTR 160 और RTR 180 का इंजन – टीवीएस Apache RTR 160 में कंपनी ने 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त 4 वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 13.9Nm का टॉर्क और 15.1 hp की पावर जनरेट करता है. वहीं टीवीएस Apache RTR 180 बाइक में कंपनी ने 177.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 15.5 Nm का टॉर्क और 16.3 hp की पावर जनरेट करता है.