- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Market Is Opening For Five Days Due To Lockdown, Now Gather Wedding Items Or Visit The SDM Office For The Permission Of The Wedding.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
- बढ़ी तादाद में ऐसे लोग भी हैं जो परमिशन के झंझट से बचकर गांव में शादी करने जा रहे हैं।
- लोगों का मानना है शहरी क्षेत्र में प्रशासन रहेगा सख्त, ग्रामीण क्षेत्र में रहेगी ढिलाई।
भिंड शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर दो दिन लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ऐसे में उन लोगों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है जिन लोगों को अपनी बेटी के हाथ पीले करना है। ऐसे लोग, प्रशासनिक आदेश के दोहरे पेंच में फंसे हैं। सरकारी आदेशानुसार पांच दिन शहर का बाजार खुलेगा। इन दिनों में ही शादी- विवाह आयोजन के लिए सामान जुटाना है। इधर, एसडीएम दफ्तर में शादी की परमिशन को लेकर कागजी खानापूर्ति भी इन्हीं पांच दिन में पूरी करना है।
भिंड एसडीएम कार्यालय में शादी के लिए 98 आवेदन आए 40 को परमिशन को मिली, 58 आवेदन अटके
22 अप्रैल से सहालग का सीजन शुरू हो चुका है। इससे पहले नवदुर्गा उत्सव के शुभ मुहूर्त में कई घरों में तिलकोत्सव का आयोजन होना था। शादी समारोह को लेकर पिछले एक दस दिनों में 98 आवेदन आए। इन आवेदन कर्ताओं को कागजी कार्रवाई के लिए कई दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इन दस्तावेजों की पूर्ति और शादी समारोह को लेकर आवेदक के पास पांच दिन हैं। क्योंकि लॉकडाउन की वजह से शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। इस वजह से शादी समारोह का सामान नहीं खरीदा जा सकता है। वहीं, यही दो दिन सरकारी कार्यालय भी बंद रहते है। जिन लोगों को शपथ पत्र तैयार करना है या फिर अन्य कागजों की खानापूर्ति करना है, उनके की पूर्ति के लिए यह पांच दिन है। इस वजह से आयोजन कर्ता दोहरे पेंच में स्वयं को फंसता देख रहे हैं। इस वजह से 98 आवेदनों में से सिर्फ 40 लोग ही परमिशन ले सके। अभी एसडीएम कार्यालय में कागजों की खानापूर्ति के अभाव में 98 आवेदन पेंडिंग है।
शनिवार और रविवार को भी एसडीएम कार्यालय से मिलेगी शादी की परमिशन
इधर, लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार को भी शादी की परमिशन दी जा रही है। इन दिनों में भी एसडीएम दफ्तर खोला जा रहा है। हालांकि कागजी फेर के चक्कर में इन दो दिनों में लाेग कम ही पहुंच रहे हैं। भिंड एसडीएम कार्यालय में शादी की परमिशन को लेकर दो कर्मचारी प्रवेंद्र शर्मा और दिनेश सिंह को तैनात किया गया है। यह दोनों कर्मचारी कागजी दस्तावेजों की जांच करके शादी की परमिशन दिए जाने के कार्य में संलग्न हैं।
शादी की परमिशन के लिए इन कागजाें की जरूरत
- लड़का-लड़की के फोटो चस्पा के साथ आवेदन पत्र।
- लड़का-लड़की का जन्म प्रमाण पत्र जैसे अंकसूची, आधार कार्ड।
- आयोजन कर्ता की ओर से शादी समारोह में COVID-19 के नियमों का पालन करने का शपथ पत्र में उल्लेख होना।
- घर से शादी करने पर पचास मेहमान व गार्डन से शादी करने पर सौ मेहमानों को शामिल किए जाने का शपथ पत्र।
- मेहमानों के नाम का उल्लेख करते हुए सूची।
- गार्डन से शादी करने पर गार्डन संचालक की ओर से शपथ पत्र दिलाना।