केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. (KL Rahul/Twitter)
Happy Birthday KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल आज यानी 18 अप्रैल को 29 साल के हो गए हैं
1992 में जन्में केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) है. उनके पिता डॉक्टर लाकेश इंजीनियर और मां राजेश्वरी प्रोफेसर हैं. आज केएल राहुल ने पूरी दुनिया में अपने नाम की धाक जमा दी है. मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिता की गलती के कारण उनका नाम राहुल पड़ गया. दरअसल उनके पिता पिता सुनील गावस्कर के प्रशंसक थे. उन्होंने सोच रखा था कि बेटे का नाम गावस्कर के बेटे रोहन के नाम पर रखेंगे.
नाम भूल गए पिता
केएल राहुल के नामकरण का किस्सा काफी दिलचस्प है. दरअसल जब केएल लोकेश अपने बेटे का नामकरण कर रहे थे, तब रोहन नाम भूल गए. उन्हें लगा कि गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है और यही नाम उन्होंने अपने बेटे को दे दिया.बनना था इंजीनियर, बन गए क्रिकेटर
राहुल के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे. वे पढ़ाई में अच्छे थे, लेकिन खेल से ज्यादा ही जुड़ाव था. 11 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. खेल को आगे बढ़ाने में उनके परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया. साल 2010 में कर्नाटक की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें :
IPL 2021 Points Table: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की जीत से कोहली और धोनी की टीमों को हुआ नुकसान
10 साल में तय किया लंबा सफर
केएल राहुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शुरू होने के 10 साल के भीतर लंबा सफर तय किया है. उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं. वे तीनों फॉर्मेंट में छक्के से शतक पूरा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैच में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करके शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में, 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनके नाम 36 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 2 हजार 6 रन, 38 वनडे में 1509 और 49 टी20 मैचों में 1557 रन हैं.