IPL 2021 : चार कप्तानों की एक सी कहानी, जब हुए रन आउट तो मैच हार गई टीम

IPL 2021 : चार कप्तानों की एक सी कहानी, जब हुए रन आउट तो मैच हार गई टीम



इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में अभी तक कुल 9 मैच खेले गए लेकिन इस दौरान एक कहानी चार बार दोहराई गई. यह कहानी है किसी टीम के कप्तान के रनआउट (Run Outs of Captain in IPL 2021) होने की और फिर उसी टीम के मुकाबला हार जाने की. इस लीग के मौजूदा सीजन में ऐसा चार बार अलग-अलग कप्तान के साथ ऐसा हुआ है कि हर कोई सोचने को मजबूर हो जाएगा कि ये कोई संयोग है या कोई टोटका. नजर डालते हैं उन चार कप्तानों के रन आउट होने की कहानी पर जिनकी टीम को भी उस मैच में हार का सामना करना पड़ा.



Source link