IPL 2021: मैक्सवेल ने ठोके 49 गेंदों में 78 रन, सहवाग ने वीडियो ट्वीट कर दूसरी टीमों को चिढ़ाया

IPL 2021: मैक्सवेल ने ठोके 49 गेंदों में 78 रन, सहवाग ने वीडियो ट्वीट कर दूसरी टीमों को चिढ़ाया


IPL 2021: मैक्सवेल के अर्धशतक के बाद सहवाग का गजब ट्वीट (फोटो-पीटीआई)

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया, आईपीएल 2021 में लगातार दूसरी बार 50 से ज्यादा रन बनाए.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपने बल्ले की धमक दिखा दी है. मैक्सवेल ने रविवार को लगातार दूसरा अर्धशतक ठोकते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों में 78 रन बनाए. मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में 3 छक्के और 9 चौके लगाए. मैक्सवेल ने अबतक खेले तीनों ही मुकाबलों में गजब की बल्लेबाजी की है और उनकी इन पारियों के बाद आलोचकों के मुंह बंद हो गए हैं. मैक्सवेल के आलोचक पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी रहे हैं. रविवार को मैक्सवेल की पारी के बाद सहवाग ने एक ट्वीट किया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सहवाग ने ट्वीट करते हुए मैक्सवेल की पुरानी टीमों को चिढ़ाया. सहवाग ने बॉलीवुड फिल्म का एक सीन ट्वीट किया. सहवाग ने लिखा कि उन्हें मैक्सवेल को अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करता देख खुशी हो रही है.

ऑरेंज कैप है मैक्सवेल के सिर पर
बता दें आईपीएल 2021 में ग्लेन मैक्सवेल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 पोजिशन पर हैं. मैक्सवेल ने 3 मैचों में 87.50 के बेहतरीन औसत से 175 रन ठोके हैं. मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा है. मैक्सवेल ने इस सीजन में 8 छक्के और 17 चौके लगाए हैं. इस सीजन में मैक्सवेल को 14.25 करोड़ की बड़ी रकम मिली है और आरसीबी को वो अपने बल्ले से मैच भी जिता रहे हैं.

IPL 2021: वरुण चक्रवर्ती ने 2 गेंद में किया विराट कोहली को आउट, फिर भी टीम इंडिया के दरवाजे बंद! 

मैक्सवेल का बल्ला इसी सीजन में रन बरसा रहा है. पिछले सीजन में मैक्सवेल एक छक्का तक नहीं लगा पाए थे. उनका औसत 15.42 रहा था और वो 108 रन ही बना पाए थे. 2018 में मैक्सवेल ने 14.08 की औसत से 169 रन बनाए थे. यही वजह है कि जब आरसीबी ने मैक्सवेल को बड़ी कीमत पर खरीदा था तो कई एक्सपर्ट ने इस फैसले की आलोचना की थी. हालांकि पहले तीन मैचों को देख लग रहा है कि आरसीबी का ये दांव सही ही है.









Source link