भिंड जिला अस्पताल में इलाज न मिलने से नाराज कोरोना मरीज धरने पर बैठ गया.
भिंड के जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से नाराज कोविड पेशेंट धरने पर बैठ गया और चिल्ला चिल्लाकर लोगों को अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में बताया.
- Last Updated:
April 18, 2021, 9:11 PM IST

दरअसल जिला अस्पताल भिंड में कोविड वार्ड में रविवार के दिन एक कोरोना मरीज उपचार के लिए भर्ती हुआ था, लेकिन 3 घंटे तक मरीज को कोई उपचार नहीं दिया गया. मरीज लगातार कोविड वार्ड में डॉक्टरों से उपचार करने का गुहार लगाता रहा. मरीज ने बताया कि उसे सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है लेकिन वार्ड में मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान कोरोना मरीज जिला अस्पताल परिसर में धूप में जाकर मैदान में बैठ गया और चिल्ला चिल्ला कर अपनी परेशानी लोगों को बताने लगा. वहां मौजूद लोगों ने कोरोना मरीज का वीडियो भी बनाया.
इस बारे में जब सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस मरीज की कोई व्यक्तिगत समस्या रही होगी, जिसके चलते वह कोविड वार्ड से बाहर आ गया. अगर इतनी ही अव्यवस्था अस्पताल में होती तो बाकी मरीज भी कोविड वार्ड से बाहर निकल आते लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए मरीज से व्यक्तिगत तौर पर बात करके जानने का प्रयास किया जाएगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?