- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- 335 New Infected Patients Found Again In Rewa District, Number Of 2094 Active Cases Reached
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- लगातार चार दिन में आए 1345 केस, हर दिन मिल रहे तीन सौ से ज्यादा केस
रीवा जिले में कर्फ्यू के बाद भी कोरोना का विस्फोट जारी है। यहां लगातार चार दिन से तीन सैकड़ा से ज्यादा केस आ रहे है। सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 335 नए संक्रमित आए है। ओवर हाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2094 पहुंच चुकी है। अगर 1 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच की बात करें तो 2701 पॉजिटिव केस आए है।
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 1232 सैंपलों में 335 नए संक्रमित मिले है। ऐसे में आरटीपीसीआर के 663 सैंपल में 248 तो एंटीजन 569 में 87 पॉजिटिव आएं है। सबसे ज्यादा केस अर्वन में 168 तो ग्रामीण क्षेत्र में 167 केस मिले है। मतलब इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र का औसत बराबर हो गया है।
कोविड मरीजों की मदद के लिए संजय द्विवेदी ने दिये 5 लाख
कोरोना महामारी के कहर से रीवा जिला भी प्रभावित है। जिले में लगातार मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है तथा संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रशासन के सहयोग के लिये जनप्रतिनिधियों ने सहायता राशि उपलब्ध कराई है। इसी क्रम में सिरमौर जनपद प्रतिनिधि संजय द्विवेदी ने पांच लाख रुपए कोविड मरीजों की मदद व अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रदान किए हैं। जिसका चेक कलेक्टर इलैया राजा टी को को सौंपा।
सांसद ने बैकुण्ठपुर व सिरमौर के टीका केन्द्रों का किया निरीक्षण
सांसद जनार्दन मिश्रा ने सोमवार को सिरमौर एवं बैकुण्ठपुर में बनाये गये कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति टीका अवश्य लगवायें।
अप्रैल के 19 दिन में आए केस
01 अप्रैल 20
02 अप्रैल 21
03 अप्रैल 29
04 अप्रैल 42
05 अप्रैल 57
06 अप्रैल 60
07 अप्रैल 53
08 अप्रैल 82
09 अप्रैल 83
10 अप्रैल 95
11 अप्रैल 107
12 अप्रैल 166
13 अप्रैल 211
14 अप्रैल 204
15 अप्रैल 126
16 अप्रैल 315
17 अप्रैल 346
18 अप्रैल 349
19 अप्रैल 335
कुल 2701 केस
(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)