जान बचाने संडे को खुली बैंक शाखा: एंबुलेंस बुलाने छुट्टी के दिन बैंक शाखा खोल 15 मिनट में ट्रांसफर किए 18.25 लाख रुपए तो संक्रमित डॉक्टर को लेने पहुंची एयर एंबुलेंस

जान बचाने संडे को खुली बैंक शाखा: एंबुलेंस बुलाने छुट्टी के दिन बैंक शाखा खोल 15 मिनट में ट्रांसफर किए 18.25 लाख रुपए तो संक्रमित डॉक्टर को लेने पहुंची एयर एंबुलेंस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Calling An Ambulance, Opened A Bank Branch On A Holiday, Transferred Rs 18.25 Lakh From RTGS In 15 Minutes, Then The Air Ambulance Arrived To Pick Up The Infected Doctor

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डॉ. सतेंद्र मिश्रा

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ. सतेंद्र मिश्रा को प्रशासन ने सोमवार को एयर एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए हैदराबाद शिफ्ट कराया है। इसके पहले प्रशासन को एयर एंबुलेंस बुलाने के लिए मशक्कत करना पड़ी। एयर एंबुलेंस के एस्टीमेट की राशि जमा करने के लिए छुट्टी के दिन संडे को बैंक शाखा खुलवाई गई।

कलेक्टर दीपक सिंह ने मामले में एयर एंबुलेंस की राशि का भुगतान करने के लिए मुंबई स्थित मुख्यालय से बात करके बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को संडे के दिन खुलवाया। शाखा प्रबंधक शनि राघव ने विभागीय कार्रवाई कर शाखा को खोला। शाखा खुलने के बाद बैंक से आरटीजीएस किया गया। इसमें दो बैंक कर्मचारियों ने एंट्री और वैरीफिकेशन कर आरटीजीएस के माध्यम से 18.25 लाख रुपए की राशि एयर एंबुलेंस भेजने के लिए संबंधित खाते में ट्रांसफर की गई। राशि 15 मिनट में ही खाते में पहुंच गई। बेंगलुरू की आईसीएटीटी हेल्थ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के खाते में राशि ट्रांसफर होते ही एयर एंबुलेंस हैदराबाद से भोपाल के लिए रवाना हुई।

कौन हैं डॉ. सतेंद्र मिश्रा

कोरोना संक्रमित हुए टीबी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. सतेंद्र मिश्रा वर्तमान में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं। साथ ही वह बीएमसी के कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे। कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए डॉ. मिश्रा खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। बीएमसी से पहले डॉ. मिश्रा निजी भाग्योदय हॉस्पिटल में कार्यरत थे। यहां भी डॉ. मिश्रा ने वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोविड वार्ड में भर्ती हुए मरीजों का इलाज किया था। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर कई लोगों की जान बचाई है।

डॉक्टर की जान बचाने के लिए रविवार को खुली बैंक:175 किमी के ग्रीन कॉरिडोर से सागर से भोपाल लाए, 18 लाख में एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा; साढ़े 5 घंटे में इलाज शुरू

लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद भेजा गया

कोरोना संक्रमित हुए डॉ. सतेंद्र मिश्रा की स्थिति स्थिर बनी हुई है। संक्रमण के चलते उनके लंग्स में करीब 80 फीसदी संक्रमण फैल गया है। ऐसे में उनको बचाने के लिए लंग्स ट्रांसप्लांट होने की उम्मीद है। इसलिए सरकार और प्रशासन ने उन्हें हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। क्योंकि यहां डॉ. अपार जिंदल लंग्स ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ हैं। वह लंग्स संक्रमण दूर करने और ट्रांसप्लांट के लिए पहचानने जाते हैं। इसलिए डॉ. मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद एयर एंबुलेंस से शिफ्ट कराया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link