- Hindi News
- Sports
- Youth World Boxing;Four Boxers, Including Asian Champions Vinca And Alfia Pathan, Entered The Semi finals And Clinched The Medal; Sumit And Manish One Step Away From Medal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पोलैंड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन�
यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एशियन चैम्पियन विंका और अल्फिया पठान सहित चार बॉक्सरों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर मेडल पक्का कर लिया है। विंका और अल्फिया के अलावा गीतिका और पूनम भी क्वार्टर फाइनल में अपने- अपने मैच जीतकर बेस्ट चार में प्रवेश कर चुकी हैं। वहीं पुरुषों में सुमित और मनीष मेडल से एक कदम दूर हैं। वे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिए हैं।
पानीपत की बॉक्सर विंका ने क्वार्टरफाइनल में कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी कैमिलो कैमेला को 5-0 से हराया, जबकि 2019 एशियाई जूनियर चैंपियन अल्फिया (+81) ने भी हंगरी के मुक्केबाज रेका हॉफमैन के खिलाफ जीत दर्ज की। पूनम ने कजाकिस्तान की बॉक्सर नाज़र्के सेरिक को आसानी से 5-0 से हरकर सेमीफाइनल अपना स्थान पक्का किया। वहीं गीतिका ने 48 किलो वेट में रोमानिया की एलिजाबेथ ओस्टर को हराया। गीतिका शुरू से ही एलिजाबेथ पर हावी रही। उन्हें पहले दौर के बाद रेफरी ने विजेता घोषित किया।
खुशी क्वार्टरफाइनल में हारी
81किलो वेट में खुशी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें तुर्की की बुसरा इसिल्डर ने हराया। वहीं पुरुषों के 60 किलो वेट में आकाश और 81 किलो वेट में विनित भी प्री क्वार्टरफाइनल में हार गए।
मनीष और सुमित क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया
पुरुषों में सुमित और मनीष मेडल से एक कदम दूर हैं। उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में अपने- अपने मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। सुमित ने जॉर्डन के अब्दुल्लाह लारग को 5-0 से हराया। जबकि मनीष ने स्लोवाकिया के लादिसलाव होरवाथ को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।