मदद के चक्कर में मर्यादा भूली: कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने जनप्रतिनिधियों के लिए कहा; मां के पेट से जन्म लिया है तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने की बजाय मरीजों के बीच आओ

मदद के चक्कर में मर्यादा भूली: कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने जनप्रतिनिधियों के लिए कहा; मां के पेट से जन्म लिया है तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने की बजाय मरीजों के बीच आओ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Congress State Spokesperson Asked For Public Representatives; If Born From Mother’s Stomach, Then Instead Of Giving Feedback On Social Media, Come Among The Patients

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मरीजों के परिजन से चर्चा करती कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान। 

उज्जैन के माधव नगर अस्पताल पहुंचकर हंगामा मचाने के दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान के बोल फिर से बिगड़ गए। इस बाद उनके निशाने पर जनप्रतिनिधि रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को लेकर कहा कि मां के पेट से जन्म लिया है तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने के बजाय मरीजों के बीच आओ। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के लिए यह भी कहा कि मर्दानगी दिखानी हो तो मरीजों के बीच आओ।

उज्जैन में शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान ने माधव नगर अस्पताल में हंगामा कर फर्श पर लेटे मरीजों के हक में बोलते हुए अस्पताल के सीनियर डाक्टरों को खरी-खोटी सुनाई थी। हालांकि उनकी इस खरी-खोटी सुनाने को लेकर खूब किरकिरी हुई थी। एक वीडियो सामने आया था जिसमे कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान अभद्रता करती नजर आ रही थी। डाक्टरों को तमीज सिखाते हुए धमकी दे रही थी कि मैं कौन हूं आपको पता चल जाएगा। हालांकि नूरी खान अपने साथ भीड़ लेकर माधव नगर अस्पताल के कोविड वार्ड में पहुंची थी।

रविवार शाम को नूरी खान एक बार फिर माधव नगर अस्पताल पंहुची और उन्होंने इस बार मरीजों के परिजन के लिए नाश्ते और चाय की व्यवस्था करवाई। अस्पताल प्रबंधन सहित आला अफसरों से मिलकर कुछ मरीजों को बेड नहीं मिल रहे थे उसका भी इंतजाम किया। आखिर में मीडिया से बात करते हुए परिजन का दर्द समझाते हुए जोश में आ गई और अपने होश खो बैठी। जनप्रतिनिधियो के लिए बेतुके बोल कहते हुए मर्यादा भूल गई और कहने लगी कि नेता और जनप्रतिनिधि ने अपने मां के पेट से जन्म लिया हो और मर्दानगी होतो इनके बीच आओ, सोशल मिडिया पर प्रतिक्रिया से उज्जैन के लोगों को नहीं बचा पाएंगे।

धरने पर बैठने की दी चेतावनी

एक लड़की की मां को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा था। परिजन भी परेशान हो रहे थे। इसे लेकर नूरी खान ने अफसरों से चर्चा की और कहा कि अगर दो घंटे में व्यवस्था नहीं सुधरी तो मैं धरने पर बैठ जाउंगी। इसके लिए फिर भले मुझे जेल जाना पड़े। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से नहीं उसके इलाज के अभाव में मर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link