- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Crowds Gathered In The Market Before The Corona Curfew, People Came For Wedding Shopping, The Market Was Jammed For Hours
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में बतासा वाली गली में जाम के हालात।
- सात दिन तक रहेगा जिले के नगरीय क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू
- जिन घरों में शादी वे टेंशन में कि आखिर कैसे होगा शादी का आयोजन
60 घंटे के लॉकडाउन के बाद सोमवार की सुबह भिंड सहित जिले के अन्य बाजार खुले। बाजार खुलते ही खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार में अचानक भीड़ बढ़ने का कारण यह था कि सोमवार की शाम से कोराेना कर्फ्यू की घाेषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई। यह घोषणा के बाद शादी समारोह की खरीदारी करने वाले बाजार में आए। इस वजह से बाजार में अचानक बाजारों में भीड़ बढ़ी। जिस वजह से जगह-जगह जाम में लोग घंटों फंसे रहे।
भिंड जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतना शुरू कर दी। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया था। इसी बीच जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा रविवार की दोपहर बैठक की और कोरोना महामारी से निपटने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार की शाम से सात दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाकर हालात को नियंत्रित किया जाए।

किराने की दुकान पर बैठे लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
सोशल डिस्टेंसिंग टूटी
लॉकडाउन के बाद जैसे ही बाजार खुला वैसे ही खरीदी के लिए दुकानों पर भीड़ लग गई। हालांकि खरीदारी करते समय लोग मास्क लगाएं रहे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। बाजार में खरीदारी को लेकर कई बार अफरा-तफरी का माहौल बना।
शादी के आयोजन काे लेकर लोगों को बढ़ी टेंशन
इन दिनों सहालग शुरू हो चुकी है। लोगों के घरों में शादी विवाह का आयोजन हो रहे हैं। कोरोना की वजह से लोगों के घरों में शादी समारोह फीके हो गए। वहीं, कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोग आयोजन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जरूरतों काे लेकर टेंशन में हैं। सोमवार को जब बाजार खुले तो शादी की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा लोग बाजारों में आए।

भिंड में जाम की वजह से लोग तेज घूप में खड़े रहने को मजबूर रहे।
यहां बने जाम के हालात
भिंड शहर में जाम के हालात मुख्य सड़कों पर देखने को मिले। इसके अलावा बजरिया, गोल मार्केट, बतासा बाजार, बंगला बाजार, खंडा रोड, इंदिरा गांधी चौराहा, संतोषी माता वाली सड़क, अटेर रोड सहित अन्य बाजारों में जाम लगता रहा। इसके अलावा मिहोना कस्बे में घंटों जाम रहा। लहार में पुराना बाजार में जाम के हालात बने। दबोह, आलमपुर, मेहगांव, गोहद, मालनपुर, गोरमी, मौ और फूप के बाजारों में हर घंटे के जाम की हालत रहे।
जाम की वजह से घंटों खड़ा रहना पड़ा
मिहोना निवासी साेनू शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद और कोरोना कर्फ्यू के पहले बाजार के हालात बिगड़ गए। मिहोना का मुख्य मार्ग घंटों जाम बना रहा। छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। इसी तरह भिंड के अटेर रोड निवासी विनोद कुमार का कहना है कि बाजार में सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल बना है। कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। लोगों को बार-बार जाम में फंसना पड़ा।