स्वच्छ सर्वेक्षण: शहर ओडीएफ डबल प्लस घोषित, थ्री-स्टार का दावा; मुख्य सर्वेक्षण के 6 हजार अंकों में से नपा ने 500 अंक कर लिए पक्के

स्वच्छ सर्वेक्षण: शहर ओडीएफ डबल प्लस घोषित, थ्री-स्टार का दावा; मुख्य सर्वेक्षण के 6 हजार अंकों में से नपा ने 500 अंक कर लिए पक्के


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • City ODF Double Plus Announced, Three Star Claimed; Out Of The 6 Thousand Marks Of The Main Survey, NAPA Has Secured 500 Marks.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

स्वच्छ सर्वेक्षण में होशंगाबाद शहर ने ओडीएफ डबल प्लस में बाजी मार ली है। मुख्य सर्वेक्षण के 6 हजार अंकों में से नपा ने पहले ही 500 अंक पक्के कर लिए हैं। मुख्य सर्वेक्षण में 500 नंबर बोनस मिलेंगे। स्कोर बढ़ाने नपा ने लगे हाथ थ्री स्टार का दावा भी कर दिया है। ज्ञात रहे नपा ने फरवरी में ही ओडीएफ डबल प्लस के लिए आवेदन किया था।

इसमें उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों के रख रखाव सहित मानकों में शामिल वॉटर बॉडी एरिया में स्वच्छता बनाए रखने का दावा किया था। इस पर टीम ने अपने स्तर से शहर पहुंचकर दावे की हकीकत जानी। गोपनीय रूप से शहर पहुंची टीम की रिपोर्ट के आधार पर होशंगाबाद शहर को सफाई के मामले में ओडीएफ डबल प्लस का खिताब मिल गया। टीम ने जमा होने वाले पानी वाले स्पॉट को देखा। चौराहों पर लगे डस्टबिन चेक किए।

मुख्य सर्वे से पहले सुधार : मुख्य सर्वेक्षण से पहले नपा को व्यापक स्तर पर शहर में सफाई अभियान पर ध्यान दिया है। हर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी तय की। इसके साथ ही कचरा पेटियों को हटवाकर उक्त क्षेत्र में डोर टू डोर गाड़ी में ही कचरा एकत्र किया। चौराहों की दीवारों पर पेंटिंग बनाते हुए स्वच्छता के संदेश लिख दिए।

अच्छे नंबराें की कार्ययाेजना
शहर को ओडीएफ++ घोषित कर दिया है। थ्री-स्टार रैंकिंग के लिए आवेदन किया है। मुख्य सर्वेक्षण से पहले यदि थ्री स्टार मिल जाए तो बोनस अंकाें का फायदा होगा। इसकी कार्ययोजना बना ली है।
– माधुरी शर्मा, सीएमओ

खबरें और भी हैं…



Source link