चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रविवार को खेले गए IPL मैच में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. दरअसल, इस मैच में आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी के दौरान जानबूझकर एक रन आउट का मौका छोड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आंद्रे रसेल पर उठ रहे सवाल
आंद्रे रसेल के ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे. बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स उस समय स्ट्राइक पर थे, जबकि काइल जेमिसन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे.
— Aditya Das (@lodulalit001) April 18, 2021
रसेल ने क्यों नहीं किया रनआउट?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डिविलियर्स ने गेंदबाजी कर रहे आंद्रे रसेल की तरफ शॉट खेला. रसेल ने गेंद पकड़ी तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद काइल जेमिसन 11 यार्ड दौड़कर आ चुके थे और उनके पास क्रीज पर लौटने का समय नहीं था. रसेल को बस स्टंप्स पर गेंद मारनी थी. अगर रसेल थ्रो करने का प्रयास नहीं भी करते तो भी उनके पास समय था. मगर रसेल ने तब भी जेमिसन को रनआउट नहीं किया. इसके बाद रसेल पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने रनआउट क्यों नहीं किया.
बैंगलोर ने लगाई जीत की हैट्रिक
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 76) की शानदार पारियों के दम पर बैंगलोर ने कोलकाता को 38 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई. बैंगलोर की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है और वह अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. बैंगलोर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. डिविलियर्स को उनकी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.