- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh (MP) Coronavirus Cases Update; Bhopal Indore News | 12 COVID Patients Death Due To Lack Of Oxygen In Shahdol Hospital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के 27 जिलों में पिछले सप्ताह से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रविवार 18 अप्रैल को 12,897 नए केस आए, जबकि इस दौरान रिकार्ड 79 मौतें हुई। शहडोल के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 16 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन सरकारी आंकड़ों में यहां 3 मौतें होना बताया गया है। इससे साफ है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या सरकारी रिकाॅर्ड मे दर्ज आंकडों से कहीं ज्यादा है।
पिछले एक सप्ताह (12 से 18 अप्रैल) के आंकड़े देखें तो इस दौरान प्रदेश में 67,345 लोग संक्रमित हुए हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ा है। इस मामले में भोपाल ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है। भोपाल में एक सप्ताह में 10,310 लाेग संक्रमित हुए, जबकि इंदौर में यह संख्या 10,029 रही। यही वजह है कि भोपाल और इंदौर देश के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में शामिल हैं।
375 मौतें हुई, इसमें से सबसे ज्यादा इंदौर में 43
एक सप्ताह में प्रदेश में 375 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। इस दौरान सबसे ज्यादा इंदौर में 43 मौतें हुईं। पिछले तीन दिनों से इंदौर में 7-7 मौतें हो रही हैं। 15 अप्रैल को सबसे ज्यादा 10 मौतें दर्ज की गई थीं। भोपाल में पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा 14 अप्रैल को 8 मौतें हुईं, जबकि श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल से इस दिन 48 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। एक सप्ताह में जबलपुर में 40 मौतें हुईं, जो भोपाल में दर्ज आंकड़ों से ज्यादा है। भोपाल में 25 मौतें सरकारी रिकार्ड में दर्ज हैं।

रिकवरी में भोपाल आगे
स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़े देखें तो भोपाल में इंदौर से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले सप्ताह भोपाल में 6,810 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती, जबकि इंदौर में 6,588 मरीज स्वस्थ हुए। अगर प्रदेश का अंकड़ा देखें तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों की संख्या दो गुना से भी ज्यादा है। इस दौरान 35,951 लोगों ने कोरोना को हराया, लेकिन 67,345 नए लोग इसकी चपेट में आए।
