- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Removed Fruit And Vegetable Vendors, Then Set Up Shops; Sellers Are Not Removing Shops Even After Explaining NAPA
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉकडाउन में सब्जी और फल विक्रेता शहर के प्रमुख चौराहों और सड़क किनारे दुकान लगाकर बैठ रहे हैं। 14 अप्रैल को लॉकडाउन लगने के बाद से ही नगर पालिका प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी दस्ता उक्त विक्रेताओं को समझाइश दे रहा है, लेकिन विक्रेता नहीं मान रहे हैं और अपनी दुकानें लगाकर बैठ रहे हैं। ऐसे में इन दुकानों पर लोग भीड़ लगाकर सब्जी और फल खरीद रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
सोमवार को नपा के अतिक्रमण दल के साथ एसडीएम आदित्य रिछारिया ने सब्जी और फल विक्रेताओं को समझाइश देकर हटने की हिदायत दी, लेकिन दोपहर बाद भी विक्रेताओं द्वारा दुकानें नहीं हटाई गई। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। रविवार भी अतिक्रमण दल ने विक्रेताओं को हटाया था, लेकिन देर शाम फिर से दुकान लगाकर बैठ गए।
देवामाई समाधि के सामने किया है अतिक्रमण
इधर… देवामाई समाधि के सामने सड़क पर कुछ दबंग फल व सब्जी विक्रेताओं का कब्जा है। जिला उद्योग की दीवार के सहारे तकरीबन आधा दर्जन टप रखे हैं। इन दबंग विक्रेताओं द्वारा टप के सामने अपने ठेले लगाकर सब्जी का विक्रय करते हैं। नपा प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के दौरान इन टपों को हटाया था, लेकिन इसके बाद टप दोबारा रख लिए गए। इन्हें देखकर अन्य विक्रेता भी आसपास अपनी दुकानें लगा रहे हैं। सदर बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार समस्या को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कुछ असामाजिक तत्व इनकी आड़ में बैठकर शराब भी पीते हंै। कॉलोनी वासियों काे इनकी वजह से शाम में निकलने में परेशानी होती है।
^सड़क किनारे और चौराहा पर बैठने वाले फल व सब्जी विक्रेताओं को निरंतर समझाइश दी जा रही है। सोमवार को भी समझाइश दी है। जिला उद्योग की दीवार किनारे के विक्रेताओं के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इन्हें पूर्व में भी समझाया गया था कि यहां अपनी दुकान है ना लगाएं चलते फिरते ही अपने सब्जी और फलों का विक्रय करें।
– पंकज बरगले, नपा अतिक्रमण दल प्रभारी