कोरोना कर्फ्यू में महंगी हुई इम्युनिटी: ट्रांसपोर्टिंग रूकने से फल-फ्रूट्स के दामों में इजाफा, 80 रूपए किलो का संतरा 160 में बिक रहा, लोग बोले : ऐसी महंगाई पहले कभी नहीं देखी

कोरोना कर्फ्यू में महंगी हुई इम्युनिटी: ट्रांसपोर्टिंग रूकने से फल-फ्रूट्स के दामों में इजाफा, 80 रूपए किलो का संतरा 160 में बिक रहा, लोग बोले : ऐसी महंगाई पहले कभी नहीं देखी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Fruits And Fruits Increased Due To Halt In Transporting, 80 Rupees Oranges Were Sold For 160, People Said: Never Seen Such Inflation Before

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना काल में सेहत को लेकर आमजन काफी सतर्क रहें। रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए त्रिकटू चूर्ण, काढ़े से लेकर फल-फ्रूट्स का सेवन व कई देशी उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि इम्युनिटी ग्रोथ के यह उपाय महंगे भी साबित हो रहे हैं। कर्फ्यू के दौरान ट्रांसपोर्टिंग रूकने से फल-फ्रूट्स के दामों में इजाफा हुआ है। जहां 80 रूपए प्रतिकिलो बिकने वाला संतरा 160 रूपए किलो बिक रहा है, वहीं अन्य फलों के दामों में भी इजाफा हुआ है। जबकि मार्केट में इन फलों की काफी डिमांड हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी महंगाई पहले कभी नहीं देखी हैं।

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना मरीजों के परिजन सेवफल,अनार के 250 से 300 रूपए प्रतिकिलों के हिसाब से दाम चुका रहे हैं। यहां संक्रमण दर काफी है, कुछ लोग जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर सहित निजी अस्पतालों के साथ-साथ होम आईसोलेशन में रहकर उपचार करवा रहे है। WHO ने कोरोना से बचने के हेल्दी डाइट, फल-फ्रूट्स खानें की सलाह दी है। लेकिन जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे है।

मंगलवार को बाजार में फल-फ्रूट्स की खरीदी के लिए निकली शहर की अनीता ठाकुर ने बताया अपने पीड़ित परिजनों के लिए फल और सब्जियों लेने आई है। जैसे ही फलों के रेट सुने तो आश्चर्य में पड़ गई। अनीता ठाकुर का कहना है बीमारी से ग्रसित लोगों को फल-फ्रूट्स खिलाना फायदेमंद बताया गया है। इसलिए हम खरीदने आए है लेकिन यहां रेट सुनकर हमने कम फल खरीदने का मन बना लिया है।

– फलों के दामों में हुआ है इजाफा

संतरा 80 से बढ़कर 160 रूपए प्रतिकिलों, अंगूर 80 से 120, केला 60 से बढ़कर 80, मौसंबी 80 से 120, पपीता 30 से बढ़कर 40, नारियल 40 से बढ़कर 55 रूपए प्रति नग, अनार 100 से 140, सेब 150 से बढ़कर 250 रूपए किलो हुए है। फलों के व्यवसायी आरिफ भाई का कहना है ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने के कारण दामों मे बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही कोरोना की वजह से फल फ्रूट्स की मांग भी बढ़ी हुई हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link