- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- If There Were No Arrangements In The Ground Near The Sports Complex, Then The Vegetable Traders Set Up Shops In The Open, The Rate Fell But The Crowd Gathered Increased The Risk Of Infection.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- स्टॉक में रखीं सब्जियां खराब होने लगीं थी, व्यापारियों ने नुकसान से बचने के लिए कम दाम पर बेच दी
कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सुविधाओं की आपूर्ति जैसी व्यवस्थाएं संभालने में प्रशासन की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। नया मामला सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं को लेकर सामने आया है। पुरानी गल्ला मंडी स्थित सब्जी मंडी से भीड़ न जुटे और लोग सीधी खरीदारी करने न आ सकें, लिहाजा प्रशासन ने खेल परिसर के बाजू में सब्जी मंडी लगाने का निर्णय किया था। तय हुआ था कि इसमें सब्जी व्यापारियों से सिर्फ हाथ ठेले वालों को ही सब्जी मिलेगी। परंतु सोमवार को यहां पर लोग सीधे खरीदारी करने पहुंच गए। दरअसल व्यापारियों ने सब्जियों का स्टॉक कर रखा था।
जिसके कारण सब्जियों के रेट भी 250% तक बढ़ गए थे। लोगों ने खरीदारी भी कम कर दी थी। इस बीच मंडी में प्रशासन द्वारा सही ढंग से व्यवस्था नहीं की गई तो स्टॉक में रखा माल खराब होने से बचाने के लिए व्यापारियों ने खुद ही खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में सुबह से दुकानें लगा लीं। कम दाम पर सब्जियां मिलने की सूचना धीरे-धीरे शहर में फैली और बड़ी संख्या में लोग यहां पर सब्जी लेने पहुंच गए।
यहां पर जुटी भीड़ में कई लोग ऐसे थे जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का तो सवाल ही नहीं उठता। हालांकि जो व्यापारी पहले स्टॉक करके रखे थे, उन्होंने अपना माल बचाने के लिए कम दामों पर ही सब्जी बेच दी। ऐसे में यहां पहुंचे शहर के लोगों को सस्ते दामों पर सब्जी भले ही मिल गई हो लेकिन यहां जुटी भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। व्यापारी राजकुमार धामेचा ने बताया कि माल खराब होने के डर से सस्ते दाम पर सब्जी बेची गई।
ठेलों पर भी कम हुए रेट, फिर भी मंडी से डेढ़ से दोगुना तक का अंतर
सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में गिरावट का असर हाथ ठेलों पर बिकने वाली सब्जियों की रेट हो पर भी देखने को मिला है। आलू, प्याज और टमाटर तीनों के रेट एक ही दिन में 5 रुपए प्रति किलो तक कम हो गए हैं। इसी प्रकार लौंकी, गिलकी के रेट भी कम हुए हैं। हालांकि अभी भी हरी मिर्च, टमाटर, लौकी के रेट मंडी से दोगुना कीमत तक पर हाथ ठेला वालों द्वारा बोले जा रहे हैं। मंडी के रेट से हाथ ठेला की सब्जियों के रेट में डेढ़ से दोगुना तक अंतर है।
कर्फ्यू में बेच रहे थे सामान, दुकान सील
कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान से सामान बेचने पर देवरी में एक दुकान को सील कर दिया गया। केके ट्रेडर्स के संचालक यशवंत जैन कोठारी की दुकान से कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामान बेचे जाने पर तहसीलदार विनीता जैन, पटवारी रशीद खान व संदीप पाठक ने सील कर दिया।
बिना मास्क के मिले 606 लोगों पर जुर्माना
रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क के मिलने पर सोमवार को 606 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई और इनसे 28290 रुपए जुर्माना वसूला गया। शहरी क्षेत्र में 247 लोगों से 24700 रु. और ग्रामीण क्षेत्रों में 359 लोगों से 3590 रु. जुर्माना राशि वसूली गई है।