- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Separating The Front End Of The Nasal Prog From The Port, It Will Be Able To Give Oxygen From A Cylinder To Two People Through A Bipedes; People Are Also Taking Advantage
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस तरह पोर्ट से नेजल प्रॉग के अगले सिरे को अलग कर अपनाई तकनीक
देशभर में चल रही ऑक्सीजन की कमी के बीच छिंदवाड़ा के एक डॉक्टर ने एक सिलेंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन देने का इंडियन जुगाड़ कर लिया है। डॉ.गगन कोल्हे के अनुसार छिंदवाड़ा के अस्पताल में ये प्रयोग सफल हो चुका है और कई मरीजों को इस तरह से ऑक्सीजन दी जा रही है। ये प्रयोग अब दूसरे जिलों में करने की तैयारी है।
डॉ. कोल्हे ने बताया सिलेंडर के पोर्ट से नेजल प्रॉग के अगले सिरे को अलग कर बायपीस के जरिए एक सिलेंडर से दो लोगों को ऑक्सीजन दी जा रही हैं। पूरे देश में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत है, इसी को देखते हुए हमने इंडियन जुगाड से एक युक्ति निकाली जिससे अब एक सिलेंडर से दो कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। इस आइडिया को इंप्लीमेंट करने के लिए कोई भी चीज बाहर से लाने की आवश्यकता नहीं है। ऑक्सीजन सिलेंडर में लगी नेजल प्राॅग के अगले हिस्से को अलग कर दे तो यह वाय शेप में बन जाता है। इसके बाद नेजल प्रॉग के दूसरे छोर से दो मरीजों को अलग-अलग ऑक्सीजन एक ही सिलेंडर से दी जा सकती हैं।
डॉक्टर का कहना है इस जुगाड़ को हमने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद से ही प्रदेश के अन्य जिलों से स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों का हमारे पास फोन आया कि हम आपके बताया आईडिया को इंप्लीमेंट कर रहे हैं।
– 400 बेड का है कोविड अस्पताल
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में 400 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हैं। इसमें 30 ऑक्सीजन बेड, 10 आईसीयू व 18 वेंटिलेटर हैं। जिला अस्पताल में 13 टन सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम है।