न्यू मार्केट में दुकानदार पर 1 लाख का जुर्माना: कोरोना कर्फ्यू में भी खुली थी दुकान, रविवार को दुकान सील हुई; सोमवार को दुकानदार ने तोड़ दी

न्यू मार्केट में दुकानदार पर 1 लाख का जुर्माना: कोरोना कर्फ्यू में भी खुली थी दुकान, रविवार को दुकान सील हुई; सोमवार को दुकानदार ने तोड़ दी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशासन ने फिर सील कर दी दुकान।

  • सील तोड़ने के बाद खुद ही थाने पहुंचा व्यापारी, बोला- किसी ने मेरी दुकान सील कर दी थी

राजधानी में कारोना कर्फ्यू होने के बाद भी दुकानदार लापरवाह बने हैं। ऐसा ही एक मामला न्यू मार्केट में सामने आया है। यहां एक प्रोटीन शॉप का आधा शटर रविवार को खुला था। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने शटर खुला देखा तो अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद दुकान को सील कर दिया, लेकिन सोमवार को दुकानदार ने सील तोड़ दी।

टीटी नगर एसडीएम संजय श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान सील करने के बाद दुकानदार ने सील तोड़ दी और स्वयं थाने पहुंचकर बताया कि उसकी दुकान को किसी ने सील कर दिया है। इसके बाद थाने से एसडीएम श्रीवास्तव को मामले की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि संबंधित दुकानदार पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और उसकी दुकान को फिर से सील कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link