पुलिस ने 2.03 लाख का जुआ पकड़ा, 16 बाइक जब्त: डीएसपी के पैर में लगा कांटा तो पुलिस रुकी तब तक भाग निकले जुआरी, आधा सैकड़ा थे मौके पर, आठ को दबोचा

पुलिस ने 2.03 लाख का जुआ पकड़ा, 16 बाइक जब्त: डीएसपी के पैर में लगा कांटा तो पुलिस रुकी तब तक भाग निकले जुआरी, आधा सैकड़ा थे मौके पर, आठ को दबोचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Gambler Escaped By The Time The Police Stopped The DSP’s Fork, Half A Hundred Were On The Spot, Caught Eight

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माैके पर बाइक छोड़कर भागे जुआरी।

  • पुलिस ने छापामार कार्रवाई के लिए दो टीमें बनाई थी।
  • मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के जुआरी होते थे शामिल।
  • हर रोज दस से पंद्रह लाख का जुआ होता था।

भिंड शहर के देहात थाना क्षेत्र स्थित कुवांरी नदी के किनारे बीहड़ में छिपकर पचास से अधिक जुआरी फंड जमाकर ताश के पत्तों पर भाग्य अजमा रहे थे। यह सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। यह दबिश आठ जुआरियों को पुलिस ने दबोच लिया जिनसे दो लाख तीन हजार की नकदी जब्त की। वहीं, मौके पर पुलिस को 16 बाइकें भी खड़ी मिलीं।

देहात थाना पुलिस के मुताबिक कीरतपुरा गांव स्थित कुंवारी नदी के किनारे बीहड़ में पिछले कई दिनों से भिंड व इटावा जिले के जुआरी एकत्रित हो रहे थे। यहां हर रोज दस से पंद्रह लाख का जुआ हो रहा था। यह सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र मजबूत किया। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे मुखबिर ने सूचना दी कि कीरतपुरा में जुआ का फड़ जमा है और करीब पचास से अधिक जुआरी हैं। यह सूचना पर डीएसपी माेतीलाल कुशवाहा और देहात थाना पुलिस प्रभारी धनेंद्र सिंह ने छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई।

जब पुलिस ने बीहड़ में पैदल चलकर घेराबंदी करनी चाही इसी दौरान डीएसपी कुशवाहा के पैर में कांटा लग गया। डीएसपी, जुआ के फंड से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर कुछ समय के लिए रुके और कांटा निकलने लगे, इसी समय पुलिस के जवान भी रुक गए। इसी बीच जुआरियों के पास पुलिस के आने की सूचना लग गई और वे मौके से भाग निकलने में सफल हो गए।

कतार खड़े मिले वाहन, झाड़ियों में दुबकर बैठे थे जुआरी

डीएसपी कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को मौके से 16 बाइक खड़ी हुई मिली। यह बाइकों से जुआरी आते जाते थे। पुलिस के आने की सूचना पर जुआरी भाग निकले। फिर भी झाड़ियों में छिपकर बैठे जुआरियों को पकड़ लिया है। मौके पर मिली बाइकों के मालिकों को भी आरोपी बनाया जाएगा।

जुआरियों ने बनाया अपना मुखबिर तंत्र

जुआरियों को पकड़ने की छापामार कार्रवाई पुलिस ने दो रास्तों से होकर की। एक तरफ कुंआरी नदी होने की वजह से आरोपियों को भागने का रास्ता नहीं था। दो रास्तों से पुलिस की दो टीमें छापामार करने पहुंची। जुआरियों द्वारा पुलिस आने की सूचना को लेकर अपना मुखबिर तंत्र बनाया गया था। यहां गांव के लोगों को यह जुआरी पैसा देकर पुलिस आने की सूचना के लिए जगह-जगह लड़के तैनात किए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link